'ये हैं मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा ने बिजनेसमैन हसन सरताज से की शादी
क्या है खबर?
टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से कई कलाकारों को शोहरत मिली है। इन्हीं में एक नाम अभिनेत्री शिरीन मिर्जा का है। इस धारावाहिक में अभिनय करने के बाद शिरीन लाइम लाइट में आ गई थीं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने बिजनेसमैन और अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज से शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
मनोरंजन जगत के कलाकार और फैंस कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
शादी
जयपुर में संपन्न हुई शादी
शिरीन की शादी का कार्यक्रम जयपुर में संपन्न हुआ है। इस नवविवाहित जोड़े ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी रचाई है। अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में उन्होंने यह निकाह किया है।
बीते 23 अक्टूबर यानी शनिवार को दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं। सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरों और वीडियोज को पसंद किया जा रहा है।
लाल रंग के लहंगा चोली में दुल्हन के अवतार में नजर आईं शिरीन ने सभी का दिल जीत लिया है।
सूचना
दिव्यंका त्रिपाठी समेत इन हस्तियों ने शादी में लिया भाग
शिरीन की शादी में टीवी जगत के कलाकारों ने भी शिरकत की है।
दिलचस्प है कि 'ये हैं मोहब्बतें' में उनके साथ काम कर चुके कलाकार दिव्यंका त्रिपाठी, एली गोनी और कृष्णा मुखर्जी ने भी इस शादी समारोह में भाग लिया है। ये सभी कलाकार खूब मस्ती करते दिखे हैं।
अपने जन्मदिन के मौके पर इस साल 2 अगस्त को शिरीन ने हसन से सगाई की थी। इस जोड़े ने अपने प्रियजनों की उपस्थिति में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाई थीं।
मुलाकात
कैसी हुई शिरीन और हसन की मुलाकात?
शिरीन और हसन कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। साथ में समय बिताने और आपसी समझ विकसित करने के बाद कपल ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया।
इन दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा।
वे दोनों मुंबई हवाई अड्डे पर मिले और तभी से बातचीत शुरू हुई। दरअसल, जब शिरीन चार्जर की तलाश कर रही थीं, तभी उनकी मुलाकात हसन से हो गई।
करियर
इन प्रोजेक्ट में नजर आई हैं शिरीन
शिरीन हेवी नेकलेस के साथ गोल्डन ईयर रिंग्स, मांग टीका और गोल्डन झूमर में दिखी हैं। उनका ब्राइडल लुक आकर्षक लग रहा है।
इस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर शिरीन ने हसन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।
वह 'ढाई किलो प्रेम' और 'ये कहां गए हम' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया है। अनिल कपूर की सीरीज '24' में भी उन्हें देखा गया है।