
अलविदा 2024: तब्बू से शोभिता तक, इस साल हॉलीवुड फिल्म-सीरीज में नजर आए ये बॉलीवुड सितारे
क्या है खबर?
साल 2024 खत्म होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं। हर कोई इस साल के सफर पर नजर डाल रहा है। यह साल बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद खास रहा।
जहां इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ बॉलीवुड सितारे 2024 में हॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज में नजर आए और प्रशंसकों के बीच छा गए।
इस सूची में तब्बू, शोभिता धुलिपाला से लेकर ईशान खट्टर तक का नाम शामिल है।
#1
शोभिता धुलिपाला (मंकी मैन)
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला इस साल अपनी निजी जिंदगी को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहीं। उन्होंने 4 दिसंबर, 2024 को अभिनेता नागा चैतन्य से शादी रचाई थी।
इस साल शोभिता ने हॉलीवुड का भी रुख किया और अभिनेता देव पटेल के साथ फिल्म 'मंकी मैन' में नजर आई थीं।
इस फिल्म के लिए शोभिता ने 9 साल पहले इंटरव्यू दिया था। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#2
ईशान खट्टर (द परफेक्ट कपल)
शाहिद कपूर के भाई और अभिनेता ईशान खट्टर ने भी इस साल हॉलीवुड वेब सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में एक अहम किरदार निभाया। इस मर्डर मिस्ट्री सीरीज में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
इस सीरीज में ईशान को निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, ईव ह्युसन, बिली हॉले और मेघन फाही जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका भी मिला।
बता दें कि 'द परफेक्ट कपल' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और इसमें कुल 6 एपिसोड हैं।
#3
आदर्श गौरव (द व्हाइट टाइगर)
अभिनेता आदर्श गौरव पिछले लंबे समय से वेब सीरीज 'एलियन अर्थ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह सीरीज इस साल डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अंत में निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी।
अब यह सीरीज अगले साल जनवरी में दर्शकों के बीच आएगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
इससे पहले आदर्श, प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के साथ हॉलीवुड फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में भी नजर आ चुके हैं।
#4
तब्बू (ड्यून प्रोफेसी)
तब्बू भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिनमें 'क्रू', 'औरों में कहां दम था', 'दृश्यम', 'दे दे प्यार दे' और अन्य फिल्में शामिल हैं।
इस साल तब्बू वेब सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' में नजर आई थीं और प्रशंसकों के बीच छा गईं। यह सीरीज जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
बता दें इससे पहले तब्बू 'लाइफ ऑफ पाई', 'द नेमसेक' और 'ए सूटेबल बॉय' जैसी विदेशी प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं।