अलविदा 2024: इस साल पर्दे पर दिखा इन फिल्मों के बीच टकराव, जानिए किसने मारी बाजी
क्या है खबर?
साल 2024 के लिए मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास रहा। इस साल कई बड़ी फिल्में पर्दे रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।
इसके अलावा इस साल कई बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टकराव भी देखने को मिला। इनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की तो कुछ टिकट खिड़की पर ढेर हो गईं।
आइए जानते हैं कि 2024 में कौन-कौन सी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर इनका क्या हाल हुआ।
#1
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान'
अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को 11 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के साथ रिलीज किया गया था। हालांकि, यह दोनों फिल्में दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुई।
जहां 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर 59.17 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं 'मैदान' 52.29 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
'बड़े मियां छोटे मियां' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, वहीं 'मैदान' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#2
'स्त्री 2', 'वेदा' और 'खेल खेल में'
15 अगस्त को तीन फिल्मों 'स्त्री 2', 'वेदा' और 'खेल खेल में' के बीच टकराव देखने को मिला। हालांकि, 'वेदा' और 'खेल खेल में' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, लेकिन 'स्त्री 2' ने बड़ी सफलता हासिल की। इसने 627.02 करोड़ का कारोबार किया था।
बॉक्स ऑफिस पर 'वेदा' ने 20.25 करोड़ और 'खेल खेल में' ने 40.36 करोड़ कमाए थे।
'स्त्री 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर और 'खेल खेल में' नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। 'वेदा' ZEE5 पर मौजूद है।
#3
'सरफिरा' और ' इंडियन 2'
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिर' और कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' को इस साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।
'सरफिर' ने टिकट खिड़की पर 22.13 करोड़ रुपये और ' इंडियन 2' ने सभी भाषाओं में 81.9 करोड़ रुपये कमाए थे।
बता दें कि 'सरफिरा' को आप डिज्नी+ हॉस्टार पर देख सकते हैं, वहीं 'इंडियन 2' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#4
'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'
इस साल 10 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' और राजकुमार राव की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के बीच टकराव देखने को मिला। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
'जिगरा' ने बॉक्स ऑफिस पर 30.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने 39.56 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं।
#5
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3'
1 नवंबर को अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' के बीच बड़ा टकराव देखने को मिला।
जहां 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी, वहीं 'भूल भुलैया 3' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला।
बड़े-बड़े सितारों से सजी फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर 268.35 करोड़ कमाए थे, वहीं 'भूल भुलैया 3' ने 278.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'सिंघम अगेन' अमेजन प्राइम वीडियो और 'भूल भुलैया 3' नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।