अलविदा 2024: लक्ष्य लालवानी से नितांशी गोयल तक, इस साल इन सितारों ने किया बॉलीवुड डेब्यू
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी कई सितारों ने अभिनय की दुनिया में कमद रखा और प्रशंसकों के बीच अपनी पहचान बनाई। कुछ का डेब्यू बेहद शानदार रहा तो किसी की फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिटी है। इस सूची में लक्ष्य लालवानी से लेकर नितांशी गोयल तक का नाम शामिल है। आइए बताते हैं इन सितारों की डेब्यू फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा।
नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
शुरुआत नितांशी गोयल से ही करते हैं। उन्होंने इस साल आमिर खान और करण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में उन्होंने फूल कुमारी का किरदार निभाया था और उनकी अदाकारी की जमकर प्रशंसा हुई। 'लापता लेडीज' को 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इस फिल्म को भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लक्ष्य लालवानी
छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने भी इस साल बॉलीवुड का रुख किया। वह राघव जुयाल के साथ फिल्म 'किल' में नजर आए थे। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। तान्या मानिकतला ने भी फिल्म में अभिनय किया था। 5 जुलाई, 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म में लक्ष्य के काम की जमकर तारीफ हुई। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.15 करोड़ रुपये कमाए। 'किल' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
अंजिनी धवन और पश्मीना रोशन
अभिनेता वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने भी इस साल इंडस्ट्री में कदम रखा। उनकी फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर यह 1.83 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। 'बिन्नी एंड फैमिली' के सीक्वल का ऐलान हो चुका है। फिलहाल यह फिल्म OTT पर रिलीज नहीं हुई है। उधर, ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन ने भी इस साल 'इश्क विश्क रिबाउंड' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
अभय वर्मा और जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी फिल्म 'महाराजा' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसमें जुनैद का काम लोगों को खूब पसंद आया। इसके अलावा इस साल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' के जरिए अभय वर्मा ने अभिनय की दुनिया में कदम था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 107.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।