नहीं बदलेगा 'पृथ्वीराज' फिल्म का टाइटल, करणी सेना की मांग खारिज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' विवादों में है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही विवादों में आ गई थी।
लोग फिल्म की कास्ट पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं फिल्म पर इतिहास से छेड़छाड़ का भी आरोप है।
करणी सेना ने फिल्म के टाइटल में बदलाव करने की मांग भी की थी, लेकिन यशराज की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
मांग
करणी सेना ने की थी मांग
फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ किए जाने के संशय को दूर करने के लिए निर्माताओं ने करणी सेना को फिल्म दिखाई थी।
ई टाइम्स के मुताबिक करणी सेना के सुरजीत सिंह राठौर फिल्म देखने के बाद संतुष्ट थे। हालांकि, उन्होंने फिल्म के टाइटल में 'सम्राट' जोड़ने की मांग की थी।
अब यशराज स्टूडियो ने साफ कर दिया है कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
हाई कोर्ट ने भी नाम बदलने याचिका पर विचार करने से ही इनकार कर दिया था।
कास्टिंग
कास्टिंग पर भी उठे सवाल
ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने अक्षय को इस भूमिका को निभाने पर सवाल खड़े कर दिए।
फैन्स का कहना है कि पृथ्वीराज की भूमिका में अक्षय बिल्कुल नहीं जच रहे हैं, वहीं 54 वर्षीय अक्षय और 25 वर्षीया मानुषी की जोड़ी पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए।
मानुषी की यह पहली फिल्म है और ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री बिल्कुल नहीं दिखी।
मानुषी छिल्लर पूर्व मिस वर्ल्ड हैं और 'पृथ्वीराज' से वह अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
अन्य विवाद
जाति के लिए भी विवाद
यह फिल्म कवि चंदबरदई की कविता 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है।
फिल्म में बताई गई पृथ्वीराज की जाति को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म में पृथ्वीराज को एक राजपूत के तौर पर दिखाया गया है।
अखिल भारतीय वीर महासभा का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे।
महासभा ने धमकी भी दी है कि यदि इसे बदला नहीं गया तो वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।
जानकारी
3 जून को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म
'पृथ्वीराज' 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। कोरोना के कारण इसका प्रोजेक्ट कई बार बाधित हुआ। पहले यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी। इसके बाद 3 जून, 2021 और फिर इस साल गणतंत्र दिवस की तारीख तय की गई।
न्यूजबाइट्स प्लस
गृहमंत्री अमित शाह के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले गृहमंत्री अमित शाह इस फिल्म को देखेंगे।
रिलीज के दो दिन पहले 1 जून को शाह के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी।
फिल्म के लेखक-निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय मौजूद होंगे या नहीं।