यश की 'टॉक्सिक' से नहीं जुड़ीं करीना कपूर, निर्माताओं ने की अफवाह ना फैलाने की अपील
दक्षिण भारतीय अभिनेता यश पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का जिस दिन से ऐलान हुआ है तभी से आए दिन इसको लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। कुछ समय पहले से अटकलें लगाई जा रही हैं कि यश के साथ फिल्म में करीना कपूर, श्रुति हासन काम करती नजर आ सकती हैं। हालांकि, आज फिल्म निर्माताओं ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पूरी होने वाली है कास्टिंग प्रक्रिया
'टॉक्सिक' के निर्माता KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने एक बयान जारी कर सभी से यश की इस फिल्म की कास्टिंग के बारे में अटकलें फैलाने से बचने का आग्रह किया है। अपने बयान में निर्माताओं ने यह भी पुष्टि की है कि फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया पूरी होने वाली है और टीम इससे जुड़ चुके कलाकारों के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित है। हालांकि, निर्माताओं ने इससे जुड़े कलाकारों के नामों की पुष्टी नहीं की है।
अटकलों से दूर रहने का किया अनुरोध
KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "टॉक्सिक की कास्टिंग के बारे में कई अप्रमाणित खबरें चल रही हैं। हम लोगों के बीच 'टॉक्सिक' को लेकर उत्साह की सराहना करते हैं, लेकिन इस समय हम सभी से अटकलों से दूर रहने का अनुरोध करेंगे। हम इस कहानी पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में हम सभी से आधिकारिक घोषणाओं की प्रतीक्षा करने का अनुरोध करते हैं।"
नए अवतार में नजर आएंगे यश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टॉक्सिक' में यश का एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। ऐसी चर्चा भी थीं कि 'टॉक्सिक' में करीना और श्रुति के अलावा साई पल्लवी और शाहरुख खान भी फिल्म का हिस्सा होंगी। हालांकि अब देखना होगा कि क्या होता है। बता दें, फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि 'टॉक्सिक' 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे यश और करीना
करीना से लेकर यश तक सभी कलाकार बहुत सी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। करीना की बात करें तो अभिनेत्री की फिल्म 'द क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। इसमें कृति सैनन और तब्बू भी शामिल हैं। इसके अलावा वह 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी। यश प्रशांत नील के साथ 'KGF' का तीसरा भाग लेकर आएंगे। सभी उन्हें रॉकी भाई के रूप में देखने के लिए बरकरार हैं।