यश ने तोड़ी 'KGF 3' पर चुप्पी, कहा- तीसरा पार्ट और धमाकेदार होगा
आजकल बॉक्स आफिस पर कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' की धूम है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर दर्शक बेसब्र हैं। निर्देशक प्रशांत नील ने 'KGF 3' को लेकर हिंट दिया था, लेकिन यश की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई थी। अब खुद उन्होंने फिल्म के तीसरे पार्ट पर अपनी मोहर लगा दी है। आइए जानते हैं यश ने क्या कहा।
तीसरे पार्ट में होंगे कई कमाल के सीन
यश ने 'KGF 3' को लेकर कई खुलासे किए है, जिसमें फिल्म कब बनेगी से लेकर इसमें क्या-क्या सीन होंगे, सब बातों का जिक्र है। उन्होंने बताया, "मैंने और प्रशांत नील ने 'KGF 3' के लिए कई दृश्यों के बारे में सोचा है। बहुत सारी ऐसी चीजें थीं, जो हम 'KGF 2' में नहीं कर सके, इसलिए अगले पार्ट के लिए हमने उन्हें बचाकर रखा है। इसमें कई कमाल के दृश्य हैं, जो 'KGF 2' से ज्यादा धमाकेदार होंगे।"
पहले नहीं थी 'KGF' को फ्रेंचाइजी बनाने की प्लानिंग
यश ने कहा, "हमने कई दिलचस्प सुझावों के बारे में सोचा है, लेकिन अभी उन पर काम चल रहा है। निर्देशक ने पहले 'KGF' को सिर्फ एक आम फिल्म बनाने का प्लान किया था। इसमें कोई सीक्वल या तीसरा पार्ट नहीं होता।" उन्होंने कहा, "हालांकि, जब इस फिल्म के प्रोडक्शन का आधा काम पूरा हुआ तो टीम ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने का फैसला किया। नतीजा यह हुआ कि स्क्रिप्ट को दो भागों में बांट दिया गया।"
पहली फिल्म की सफलता को लेकर डरे हुए थे यश
यश कहते हैं, "मैं पहले पार्ट 'KGF' को लेकर बहुत डरा हुआ था। डर था कि कहीं फिल्म फ्लॉप ना हो जाए। लग रहा था कि अगर पहला पार्ट हिट नहीं हुआ तो हम दूसरे पार्ट पर काम नहीं कर पाएंगे।" उन्होंने कहा, "फिर जब पहला पार्ट सुपरहिट हुआ तो हमने दूसरे पार्ट पर काम करना शुरू किया और अब दूसरा पार्ट भी सुपरहिट हो गया है तो हमने इसकी आगे की कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है।"
'KGF चैप्टर 2' की बॉक्स ऑफिस पर आंधी
कमाई की बात करें तो 'KGF 2' का हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। जहां इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज के 12 दिन के अंदर ही 322 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं वर्ल्डवाइड इसने 907.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म 1,000 करोड़ रुपये की ओर तेजी से बढ़ रही है। रॉकी की रफ्तार के आगे हर कोई बेबस नजर आ रहा है। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
'KGF 2' के अधूरे क्लाइमैक्स ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता
'KGF 2' के क्लाइमैक्स में प्रधानमंत्री बनी रमिका सेन (रवीना टंडन), रॉकी भाई के लिए डेथ वारंट जारी करती है। अब इसके बाद रॉकी बच जाएगा या मर जाएगा, लोगों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए इसे आधे सीन के साथ खत्म कर दिया गया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2018 में आई 'KGF चैप्टर 1' ने 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ एक्शन और सर्वश्रेष्ठ स्पेशल अफेक्ट्स के लिए दो पुरस्कार जीते थे, वहीं 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ में इसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और यश ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया था।