
यशराज फिल्म्स ने मेरी जिंदगी के 3 साल बर्बाद कर दिए, निर्देशक देवाशीष मखीजा का खुलासा
क्या है खबर?
देवाशीष मखीजा जाने-माने लेखक हैं। पिछली बार उन्होंने अभिनेता मनोज बाजपेयी को लेकर फिल्म 'जोरम' का निर्देशन किया था और उनकी इस फिल्म को दुनियाभर के फिल्म समारोहों में सराहा गया था।
हाल ही में देवाशीष ने यशराज फिल्म्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा है कि YRF की वजह से उनकी जिंदगी के 3 साल बर्बाद हो गए, जिसकी वजह से उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ 3 फिल्मों की डील को तोड़ दिया।
आइए जानें क्या बोले देवाशीष।
बयान
"एक विकल्प चुनता तो आज 10वीं-11वीं फिल्म बना रहा होता"
देवाशीष ने इंडियन एक्सप्रेस काे बताया, "यह बहुत ही उलझन भरा सफर रहा है, इसलिए मैं 45 साल का हूं और मैं अपनी पांचवी फिल्म बना रहा हूं। अगर मेरे पास 2 रास्ते होते और मैं एक विकल्प चुनता तो मैं अपनी 11वीं या 12वीं फिल्म पर बैठा होता। 'बंटी और बबली' के बाद मैं यशराज फिल्म्स और डिज्नी के लिए एक एनिमेटेड फिल्म बना रहा था। जब उन्होंने पहली एनिमेशन फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' बनाई तो वो फ्लॉप हो गई।"
खुलासा
यशराज ने मेरी फिल्म बंद कर दी- देवाशीष
देवाशीष ने आगे कहा, उनकी फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' नहीं चली तो उन्होंने मेरी फिल्म बंद कर दी। मैंने अपने 3 साल इस फिल्म पर लगा दिए थे। मुझे नहीं पता कि मैं गलती से या अचानक यशराज के रास्ते पर चला गया, क्योंकि वह फिल्म बंद हो गई, इसलिए मैंने उनके साथ 3 फिल्मों का सौदा तोड़ दिया, क्योंकि किसी ने मुझे नहीं बताया था कि 3 साल से बन रही फिल्म फाइनल प्रोडक्शन में पहुंचकर बंद हो सकती है।'
फिल्म
'रोडसाइड रोमियो' के बारे में
'रोडसाइड रोमियो' अक्टूबर, 2008 में आई थी। फिल्म का निर्देशन जुगल हंसराज ने किया था और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखा था।
यह पहली ऐसी एनिमेटेड फिल्म थी, जिसमें सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर ने अपनी आवाज दी थी।
उन्होंने फिल्म के मुख्य किरदार रोमियो को अपनी आवाज दी थी और करीना फिल्म के किरदार लैला की आवाज बनी थीं।
फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, बल्कि समीक्षकों ने भी इसे नकार दिया था।
आगामी फिल्म
तापसी पन्नू की इस फिल्म पर काम कर रहे देवाशीष
देवाशीष ने कहा कि यशराज फिल्म्स ने उनकी जिंदगी के 3 साल बर्बाद कर दिए।
देवाशीष राइटर तो हैं ही। साथ ही उन्होंने कई फिल्मों के सबटाइटल भी लिखे हैं। इसमें 'तेरे बिन लादेन', 'रावण', 'गुलाल', 'देव डी' और 'नो स्मोकिंग' जैसी फिल्में शामिल हैं।
'जोरम' से पहले देवाशीष ने मनोज बाजपेयी को लेकर फिल्म 'भोंसले' का निर्देशन किया था।
वह बहुचर्चित उड़िया फिल्म 'ओंगा' के निर्देशक भी हैं। देवाशीष अब तापसी पन्नू फिल्म 'गांधारी' पर काम कर रहे हैं।