Page Loader
'टाइगर वर्सेस पठान' में आमने-सामने होंने सलमान और शाहरुख, अगले साल शुरू होगी शूटिंग 
'टाइगर वर्सेस पठान' में आमने-सामने होंने सलमान और शाहरुख

'टाइगर वर्सेस पठान' में आमने-सामने होंने सलमान और शाहरुख, अगले साल शुरू होगी शूटिंग 

Mar 29, 2023
01:42 pm

क्या है खबर?

सलमान खान जब शाहरुख खान की 'पठान' में नजर आए थे, तो सिनेमाघरों के साथ प्रशंसकों के बीच भी तहलका मच गया था। अब दर्शक 'टाइगर 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें शाहरुख का कैमिया है, जिसकी शूटिंग वह अप्रैल में शुरू करेंगे। इस बीच खबर है कि अब यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' की योजना बना रहा है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, दोनों अभिनेता 2024 में इसकी शूटिंग करेंगे।

सलमान-शाहरुख

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म होगी 'टाइगर वर्सेस पठान'

एक सूत्र ने कहा, "यशराज फिल्म्स अभी इस बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि उनके पास इसके ऐलान को लेकर बड़ी योजनाएं हैं, लेकिन टाइगर वर्सेस पठान को लेकर काफी काम शुरू हो चुका है। आदित्य चोपड़ा सभी जानकारियों को गुप्त रखने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है। यह हर दिन नहीं होता है कि आपको भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख एक फिल्म में मिलें।"