
यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' जल्द होगी रिलीज, जानिए कहां देख सकेंगे
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से भोपाल गैस त्रासदी पर बन रही यशराज बैनर की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' सुर्खियों में है।
यह यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज है। निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल इस सीरीज से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
यह सीरीज पिछले साल आने वाली थी, लेकिन अब खबर यह है कि 'द रेवले मेन' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अगले महीने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।
द रेलवे मेन
वेब सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' में आर माधवन लीड रोल में हैं। उनके साथ इस सीरीज में के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान भी नजर आएंगे।
बता दें, मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर, 1984 में दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसे इतिहास में भोपाल गैस त्रासदी का नाम दिया गया है।
भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से एक जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे लगभग 15,000 से अधिक लोगों की जान गई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
Courage. Grit. Resilience. Saluting #TheRailwayMen - the unsung heroes of 1984 Bhopal gas tragedy through @YRFEnt's 1st OTT project being directed by @shivrawail
— Yash Raj Films (@yrf) December 2, 2021
Streaming - 02 December 2022 pic.twitter.com/7KcJuudIM8