Page Loader
यशराज फिल्म्स घोषित कर सकता है अपनी नई फिल्मों की रिलीज डेट की सूची

यशराज फिल्म्स घोषित कर सकता है अपनी नई फिल्मों की रिलीज डेट की सूची

Mar 08, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

सिनेमाघरों को खोलने के आदेश जारी होने के बाद कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका है। हाल ही में 'यशराज फिल्म्स' की कई महत्वपूर्ण फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था। अब खबर आ रही है कि यशराज फिल्म्स आगामी 19 मार्च को फिल्मों की रिलीज डेट की नई सूची घोषित कर सकता है। पिछले महीने ही यशराज फिल्म्स ने अपनी पांच बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज डेट घोषित की थी।

रिपोर्ट

पिछली घोषणा में शामिल नहीं रही फिल्मों की रिलीज डेट हो सकती है घोषित

यशराज फिल्म्स अपने 50 साल पूरा करने के मौके पर इससे संबंधित घोषणा कर सकता है। बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने कहा, "यशराज फिल्म अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर एक और घोषणा कर सकती है। इसके लिए 19 मार्च की तारीख निर्धारित नहीं है। घोषणा इससे पहले या बाद में भी हो सकती है।" सूत्र ने आगे कहा कि यशराज फिल्म्स अपनी पांच फिल्मों की घोषणा करेगा, जो पिछली घोषणा में शामिल नहीं थी।

जानकारी

ये पांच फिल्मों की रिलीज डेट का किया जा सकता है ऐलान- सूत्र

सूत्र ने बताया कि इन पांच फिल्मों में सलमान खान, कटरीना कैफ अभिनीत 'टाइगर 3', शाहरुख खान की 'पठान' एवं विक्की कौशल और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की अनटाइल फिल्म शामिल हो सकती हैं। अन्य फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो इसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म शामिल हो सकती है। इसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं। अजय देवगन की सुपरहीरो प्रोजेक्ट भी इसका हिस्सा हो सकती है।

रिपोर्ट

एक या दो फिल्में साल के अंत तक हो सकती हैं रिलीज

यशराज की इन पांच फिल्मों में एक या दो फिल्मों को साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। सूत्र ने बताया कि विक्की व मानुषी की अनटाइल फिल्म के साथ आमिर के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन सभी फिल्मों को इस साल ही रिलीज किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इससे संबंधित आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

जानकारी

पिछले महीने इन फिल्मों की रिलीज डेट हुई थी घोषित

पिछले महीने यशराज फिल्म ने पांच फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया था। इसमें अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' भी शामिल है, जो दीवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म से मानुषी बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी। इसके अलावा 'संदीप और पिंकी फरार' 19 मार्च को रिलीज होगी। रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली 2' आगामी 23 अप्रैल को रिलीज होगी। रणबीर कपूर की 'शमशेरा' 25 जून और 'जयेशभाई जोरदार' 27 अगस्त को रिलीज होगी।