
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' की तीसरी किस्त का ऐलान, जानिए कब रिलीज होगी
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी को पिछली बार 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई न की हो, लेकिन इसमें रानी की उम्दा अदाकारी ने दिल जीत लिया। समीक्षकों ने भी उनके काम को बेहद सराहा।
प्रशंसक को रानी की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। खासकर 'मर्दानी' की तीसरी किस्त का।
अब आखिरकार 'मर्दानी 3' का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।
मर्दानी 3
2026 में रिलीज होगी फिल्म
रानी पुलिस की वर्दी में एक बार फिर धाक जमाने को तैयार हैं। अभिराज मीनावाला ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं।
'मर्दानी 3' को साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
'मर्दानी' 22 अगस्त, 2014 में रिलीज हुई थी, वहीं फिल्म का दूसरा भाग 2019 में आया था। फिल्म में रानी ने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था। इसके निर्देशक प्रदीप सरकार थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
YASH RAJ ANNOUNCES NEXT CHAPTER IN 'MARDAANI' FRANCHISE: 'MARDAANI 3'... #RaniMukerji returns as #ShivaniShivajiRoy, a fierce and fearless cop, in the third installment of #Mardaani... Titled #Mardaani3.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2024
Directed by #AbhirajMinawala... Produced by #AdityaChopra... In *cinemas*… pic.twitter.com/056fJI99Uj