Page Loader
कन्नड़ सुपरस्टार यश प्रशंसकों की मौत से सदमे में, अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग रोकी
सदमे में हैं सुपरस्टार यश, जानिए क्यों

कन्नड़ सुपरस्टार यश प्रशंसकों की मौत से सदमे में, अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग रोकी

Jan 11, 2024
04:38 pm

क्या है खबर?

कन्नड़ सुपरस्टार यश इन दिनों काफी परेशान हैं क्योंकि 8 जनवरी को अभिनेता के जन्मदिन पर उनके 3 प्रशंसकों का निधन हो गया था। दरअसल, कर्नाटक में यश के प्रशंसक उनका कट-आउट लगा रहे थे। इस दौरान 3 प्रशंसकों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद यश सदमे में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया है।

रिपोर्ट

कुछ समय अकेले बिताना चाहते हैं यश 

इन 3 प्रशंसकों का निधन होने के बाद यश के एक और प्रशंसक की कार दुर्घटना में मौत हो गई। यश के प्रशंसक का निधन उस वक्त हुआ, जब वह अभिनेता से मिलने के लिए कर्नाटक जा रहा था। इस दौरान उनकी बाइक कर्नाटक के मुलगुंड में एक पुलिस वाहन से टकरा गई। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों हादसों के बाद यश काफी परेशान हैं और अकेले में कुछ समय बिताना चाहते हैं।

टॉक्सिक

गीतू मोहनदास कर रही हैं 'टॉक्सिक' का निर्देशन 

'टॉक्सिक' का निर्देशन गीतू मोहनदास द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टॉक्सिक' में यश का एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में यश की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री करीना कपूर के साथ बनने वाली हैं। हालांकि, हाल ही में अभिनेत्री ने टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर प्रशंसकों को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा है।