फिल्म 'रामायण' के पहले भाग का हिस्सा नहीं हैं यश, 'टॉक्सिक' के बाद शुरू करेंगे शूटिंग
क्या है खबर?
'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद अब सभी की निगाहें नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पर टिकी हैं।
चर्चा है कि रणबीर कपूर फिल्म में श्री राम का किरदार निभाएंगे, वहीं इसमें सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में दिखाई देंगे।
'रामायण' की शूटिंग आज (2 अप्रैल) से शुरू हो गई है। हालांकि, रणबीर और यश व्यस्त शेड्यूल की वजह से पहले दिन फिल्म के सेट पर नहीं पहुंचे।
निर्माताओं ने अन्य कलाकारों के साथ कुछ दृश्यों की शूटिंग की है।
रिपोर्ट
पहले भाग का हिस्सा नहीं होंगे यश
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रामायण' के निर्माता नमित मल्होत्रा 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर वह फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते थे।
'रामायण' एक नहीं, बल्कि तीन भागों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रावण का भूमिका निभा रहे यश पहले भाग का हिस्सा नहीं होंगे। गीतू मोहनदास की फिल्म 'टॉक्सिक' को खत्म करने के बाद वह 'रामायण' की शूटिंग करेंगे।
रामायण
शूर्पणखा की भूमिका में दिखाई देंगी रकुल
'रामायण' में भगवान राम बने रणबीर की जोड़ी साई पल्लवी के साथ बनी है, जो माता सीता का किरदार निभाएंगी।
विभीषण की भूमिका के लिए विजय सेतुपति से संपर्क किया गया है। उधर, कैकई के किरदार के लिए लारा दत्ता से बातचीत चल रही है और सनी देओल भगवान हनुमान बने नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म से जुड़ गई हैं। अभिनेत्री शूर्पणखा की भूमिका में दिखाई देंगी।