'रामायण' का हुआ ऐलान, सुपरस्टार यश ने भी लगाया फिल्म पर दांव
पिछले काफी समय से निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर से लेकर यश तक कई बड़े सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हालांकि, अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यश न सिर्फ फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे, बल्कि इसके सह-निर्माण का जिम्मा भी उनके कंधों पर है। लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहीं इस फिल्म का आखिरकार आधिकारिक रूप से ऐलान भी हो गया है।
मोंस्टर माइंड क्रिएशंस और प्राइम फोकस ने की साझेदारी
पिछले दिनों खबरें आ रही थीं कि यश ने फिल्म में रावण का किरदार निभाने से इनकार कर दिया है और अब वह केवल सह-निर्माता के तौर पर फिल्म से जुड़े हैं। हालांकि, अब उनकी भूमिका को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। यश की प्रोडक्शन कंपनी मोंस्टर माइंड क्रिएशंस ने नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस के साथ साझेदारी कर ली है। फिल्म में यश अभिनय तो करेंगे ही, इसी के साथ वह इसके निर्माण में भी शामिल हैं।
यश ने फिल्म को लेकर जताई खुशी
वैराइटी से यश ने कहा, "ऐसी फिल्में बनाने की ख्वाहिश मेरी हमेशा से रही है, जो वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा काे दिखाएं। लॉस एंजेलिस में नमित और मैंने कई विषयों पर चर्चा की और संयोग से भारतीय सिनेमा को लेकर हमारा दृष्टिकोण और विचार पूरी तरह से मेल खाते थे। इन चर्चाओं के दौरान 'रामायण' का विषय सामने आया।" उन्होंने कहा, "हम एक ऐसी शानदार भारतीय फिल्म बनाने वाले हैं, जो दुनियाभर के दर्शकों में उत्साह और जुनून जगाएगी।"
क्या बोले नमित?
नमित कहते हैं, "बरसों तक अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में मैंने काम किया है। हमारी कंपनी पिछले 10 साल में किसी दूसरे कंपनी से ज्यादा ऑस्कर जीत चुकी है। मेरी खुद की यात्रा ने मुझे उस बिंदु पर पहुंचा दिया है, जहां मैं 'रामायण' की अद्भुत कहानी के साथ न्याय करने के लिए तैयार महसूस कर रहा हूं।" नमित के मुताबिक, वह इस फिल्म को उसी सम्मान और श्रद्धा के साथ प्रस्तुत करने वाले हैं, जिसकी यह हकदार है।
यश से बेहतर कोई साथी नहीं हो सकता
नमित बोले, "यश की 'KGF चैप्टर 2' की अनोखी अंतरराष्ट्रीय सफलता भारतीय सिनेमा के लिए एक मिसाल है। मुझे यह लगता है कि मुझे उनसे बेहतर साथी नहीं मिल सकता है। ऐसे में इस सबसे बड़े महाकाव्य की कहानी के लिए दुनिया भर में प्रभाव बनाने के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता।" उन्होंने कहा, "हम इस महाकाव्य को बिना किसी समझौते के बताएंगे और इस तरह से प्रस्तुत करेंगे कि भारतीयों का दिल गर्व से भर जाएगा।"
'रामायण' में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म में रणबीर भगवान राम तो साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभा रही हैं। लारा दत्ता 'रामायण' में कैकेयी बनी हैं, वहीं अरुण गोविल दशरथ के रोल में दिखाई देंगे। हालांकि, 'रामायण' के कलाकारों की घोषणा अभी नहीं हुई है।