
सुपरस्टार यश ने पत्नी राधिका पंडित के साथ जमकर किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता यश ने न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। उनकी शख्सियत ही ऐसी है कि कोई चाहकर भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता।
अब यश का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सामने आए इस वीडियो में यश जाने-माने कन्नड़ अभिनेता शिवा राजकुमार की फिल्म 'भैरथी रानागल' के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो
पत्नी राधिका पंडित की भी दिखी झलक
इस वीडियो में यश अपनी पत्नी राधिका पंडित और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। अभिनेता के इस अंदाज को देख उनके प्रशंसक कायल हो गए हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो यश इन दिनों फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान गीतू मोहनदास ने संभाली है, वहीं फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'टॉक्सिक' में यश का एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Bruh never shy off, proving his fanism
— taleharate4 (@taleharate4) October 31, 2024
Yash and Radhika Pandit dancing to #KingShivanna song 🔥🔥
Fan boy moment for #Yash #BhairathiRanagalNovember15 pic.twitter.com/fj6gqOwz46