KGF स्टार यश का जन्मदिन आज, जानिए बस ड्राइवर का बेटा कैसे बना सुपरस्टार
'रॉकी भाई' के नाम से मशहूर साउथ सुपरस्टार यश आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। यश किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने न केवल KGF सीरीज से दुनियाभर में ख्याति पाई बल्कि लोगों के दिलों में जगह भी बनाई। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर बस ड्राइवर के बेटे से लेकर सुपरस्टार बनने तक का सफर तय किया है। आइए, आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके इसी सफर के बारे में बताते हैं।
यश नहीं नवीन है अभिनेता का असली नाम
यश का जन्म आज ही के दिन सन 1986 में कर्नाटक के हासन शहर में स्थित गांव बोवनहल्ली में हुआ था। यूं तो आप सब उन्हें यश के नाम से पहचानते हैं, लेकिन असल में उनका नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका एक और नाम 'यशवंत' है। जब उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था तब उन्होंने इसी नाम को छोटा कर यश कर लिया था।
कुछ ऐसे शुरू हुआ था यश का सफर
आज हम सब यश को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार के रूप में जानते हैं, लेकिन उनके यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था। उनके पिता अरुण कुमार गौड़ा बस ड्राइवर थे। बताया जाता है कि यश एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए स्कूल छोड़ना चाहते थे, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें इस बात की इजाजत नहीं दी। अभिनेता ने पढ़ाई जारी रखी और फिर एक दिन मौका देखकर हैदराबाद चले गए।
फिल्म 'मोगीना मान्सू' से किया डेब्यू
हैदराबाद जाकर यश नाटकों में एक्टिंग करने लगे। धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और एक के बाद एक 'उत्तरायण', 'सिल्ली लल्ली', 'नंदा गोकुला' जैसे कन्नड़ टीवी शोज में काम करना शुरू किया। साल 2007 में उन्हें फिल्म 'मोगीना मान्सू' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने का मौका मिला। बस इसके बाद यश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'राजधानी', 'ड्रामा', 'गुगली', 'राजा हुली', 'मिस्टर ऐंड मिसेज रामाचारी', 'मास्टरपीस' जैसी फिल्मों के दर्शकों का दिल जीता।
ऐसे दिलाई कन्नड़ सिनेमा को नई पहचान
10 साल तक बैक-टू-बैक हिट फिल्में देने के बाद यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए, लेकिन जिस फिल्म ने उन्हें दुनिया भर में ख्याति दिलाई, वह थी KGF। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'KGF' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म ने न केवल यश को ग्लोबल स्टार बनाया बल्कि कन्नड़ सिनेमा को भी नई पहचान दिलाई। बता दें, अब रॉकी भाई के फैन्स 'KGF-3' का इंतजार कर रहे हैं।
कब आएगी 'KGF-3'?
'KGF 3' पर काम शुरू हो चुका है। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर विजय ने बताया था कि वह 'KGF 3' को 2024 में दर्शकों के बीच लाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा था, "आगे चलकर हम फ्रेंचाइजी को 'मार्वल यूनिवर्स' के तौर पर विकसित करने वाले हैं। हम अलग-अलग फिल्मों से रोचक किरदारों को साथ लाकर 'डॉक्टर स्ट्रेंज' जैसी यूनिवर्स क्रिएट करना चाहते हैं, ताकि हम आसानी से अधिक दर्शकों तक पहुंच सके।"