Page Loader
यामी गौतम बनना चाहती थीं IAS अफसर, पिता के कहने पर बदला फैसला 
यामी गौतम बनना चाहती थीं IAS अफसर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@yamigautam)

यामी गौतम बनना चाहती थीं IAS अफसर, पिता के कहने पर बदला फैसला 

Nov 28, 2024
12:59 pm

क्या है खबर?

यामी गौतम उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर बिना किसी गॉडफादर के हिंदी सिनेमा में अपनी एक खास जगह बनाई है। आज यानी 28 नवंबर को यामी अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म 'विक्की डोनर' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह कन्नड़, पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यामी एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसर बनना चाहती थीं?

सपना

यामी ने पिता के कहने पर बदला फैसला

यामी का जन्म 28 नवंबर, 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश चंडीगढ़ में हुई। उनका सपना एक अभिनेत्री बनना नहीं था, बल्कि यामी IAS अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती थीं। हालांकि, उन्होंने अपने पिता मुकेश गौतम और पंजाबी फिल्म निर्देशक मुकेश गौतम के कहने पर अभिनय की ओर कदम बढ़ाए और हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। यामी ने लॉ ऑनर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

करियर

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं यामी 

यामी ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर कुछ टीवी शो में भी अभिनय किया। उनका पहला धारावाहिक 'चांद के पार चलो' (2008) था। टीवी में काम करते हुए यामी के हाथ एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन लगा, जिसने देखते ही देखते उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद अभिनेत्री को फिल्मों में काम करने को मौका मिला। वह अब तक 'बदलापुर', 'एक्शन जैक्सन', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'OMG 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।