Page Loader
यामी गौतम ने खत्म की अपने करियर की सबसे अहम फिल्म की शूटिंग, जल्द होगा ऐलान 
यामी ने खत्म की करियर की अहम फिल्म की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@yamigautam)

यामी गौतम ने खत्म की अपने करियर की सबसे अहम फिल्म की शूटिंग, जल्द होगा ऐलान 

Nov 17, 2023
05:06 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को आखिरी बार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में देखा गया था। इन दिनों यामी अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यामी ने बताया कि वह जल्द अपनी नई फिल्म का ऐलान करेंगी। फिलहाल उन्होंने खुलासा किया कि यह उनके करियर की काफी अहम फिल्म है।

नोट

यामी गौतम ने साझा की तस्वीर

यामी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'मैंने अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली। निर्देशक, प्रोडक्शन टीम और क्रू सदस्यों का बेहद आभार। साथ ही कश्मीर में स्थानीय लोगों, सुरक्षा बलों और अधिकारियों के भी हम शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने शेड्यूर के दौरान हमारा सहयोग किया और देखभाल की। उम्मीद है कि अपनी इस आगामी फिल्म के जरिए हम दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर पाएंगे। इसका एलान जल्द किया जाएगा।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें