यामी गौतम ने जताई मधुबाला की बायोपिक में काम करने की इच्छा
क्या है खबर?
अदाकारा यामी गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 2012 में आई फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
अब यामी ने अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
एबीपी के अनुसार, यामी ने कहा, "मैंने हमेशा अपने मेकअप रूम में यह कहा है कि मैं मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहती हूं। मैं हमेशा से रात को उनके गाने सुनती या इंटरव्यू देखती हूं। मुझे आज तक यह आदत है।"
यामी
मधुबाला पर बनेगी बायोपिक
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मधुबाला की बायोपिक को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर दो बायोपिक बनाई जाने वाली हैं।
एक फिल्म उनकी बहन मधुर ब्रिज भूषण के समर्थन से बनाई जाएगी, वहीं दूसरी बायोपिक टूटू शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की जाने की अटकलें हैं।
यामी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों 'लॉस्ट' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वह 'चोर निकल के भागा' का भी हिस्सा हैं।