यामी गौतम ने सुनाया किस्सा, तस्वीर के बहाने फैन ने बनाया उनका वीडियो; कर दिया पोस्ट
अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों चर्चा में हैं। भले ही उनकी हालिया फिल्म 'लॉस्ट' की कहानी को दर्शकों से हरी झंडी न मिली हो, लेकिन यामी ने अपनी उम्दा अदाकारी से सबका दिल जीत लिया। हाल ही में आलिया भट्ट ने एक मीडिया हाउस को उनकी निजी तस्वीरें लीक करने पर जमकर फटकार लगाई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यामी भी इस अनुभव से दो चार हो चुकी हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ बताया।
यामी के फार्महाउस में चला आया था फैन
यामी ने कहा, "आजकल कोई भी बिना अनुमति के कभी भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। मेरे फार्महाउस में एक लड़का आया, जो 19-20 साल का रहा होगा। उसने मेरे स्टाफ से मेरे साथ तस्वीर लेने का अनुरोध किया। मैं उसके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए राजी हो गई।" उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि वह तस्वीर ले रहा है, लेकिन वह असल में वीडियो बना रहा था, जो उसने अपने व्लॉग में डाला और वो वीडियो लाखों बार देखा गया।"
फैन की इस हरकत से सकपका गईं यामी
यामी ने कहा, "इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। आपको लगेगा कि मेरी पब्लिसिटी हो गई। लोगों ने लाइक और कमेंट कर दिया, लेकिन अगर हम उसे नहीं रोकेंगे तो वह कल किसी दूसरे के साथ ऐसा करेगा।" उन्होंने कहा, "मेरे साथ यही हुआ। इसके बाद वह औरों को लेकर मेरे घर में यह कहकर अपने कैमरे लेकर घुस गया कि उसे मेरे घर का वीडियो शूट करना है। मैं सन्न रह गई कि यह हो क्या रहा है?"
आलिया ने बीते दिनों बताया था अपना अनुभव
पिछले दिनों एक न्यूज पोर्टल के दो फोटोग्राफर्स ने गुपचुप तरीके से आलिया भट्ट की कुछ निजी तस्वीरें ले ली थीं। इस पर आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्या ये मजाक चल रहा है? मैं अपने घर में लिविंग रूम में आराम कर रही थी । मैंने ऊपर देखा, वहां दो लोग कैमरे से मेरी तस्वीर क्लिक कर रहे थे।' उन्होंने लिखा, 'आखिर किस दुनिया में यह सही हरकत है? यह पूरी तरह से किसी की निजता का उल्लंघन है।'
यामी की आने वाली फिल्में
यामी के खाते से फिल्म 'ओह माय गॉड 2' जुड़ी है। यह पहली बार होगा, जब यामी, अक्षय कुमार के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा यामी 'धूम धाम' नाम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हैं। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी ऋषभ सेठ ने संभाली है। इसमें यामी के साथ अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं। अमर कौशिक की फिल्म 'चोर निकल के भागा' में यामी, सनी कौशल के साथ दिखाई देंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप यामी के प्रशंसक हैं तो OTT पर उनकी कई फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। उनकी फिल्म 'ए थर्सडे', 'भूत पुलिस' और 'बाला' हॉटस्टार पर है, वहीं 'दसवीं' जियो सिनेमा पर है। 'उरी' ZEE5 पर तो फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' नेटफ्लिक्स पर है।