यामी गौतम बनने वाली हैं मां, साल 2021 में निर्देशक आदित्य धर से की थी शादी
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम मौजदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दिनों अभिनेत्री इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब इस बीच यामी की निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, निर्देशक आदित्य धर से शादी करने के 3 साल बाद यामी मां बनने वाली हैं।
माता-पिता बनने वाले हैं यामी और आदित्य
हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यामी और आदित्य इस साल माता-पिता बनने वाले हैं। अभिनेत्री साढ़े पांच महीने से गर्भवती है। एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा, "जब से यामी को अपनी गर्भावस्था के बारे में पता चला है तब से वह बेहद खुश हैं। उनका पहला बच्चा मई में होगा। परिवार ने अब तक सबकुछ छिपाकर रखा है। यामी साढ़े पांच महीने से गर्भवती है। यामी और आदित्य जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।"
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
लगभग 2 साल से अधिक समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद यामी और आदित्य 2021 में 4 जून को शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 7 फेरे लिए थे। दोनों की पहली मुलाकात 2019 में आई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक-दूजे से प्यार कर बैठे।