
यामी गौतम बोलीं- बॉलीवुड कंटेंट से ज्यादा मार्केटिंग पर करता है निर्भर
क्या है खबर?
यामी गौतम फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वकील की भूमिका में उनके अभिनय को सराहा गया है।
यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती इस फिल्म का एक ओर विरोध हो रहा है तो अपनी कहानी के बल पर इसे देखने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।
हाल ही में एक प्रशंसक की तारीफ का जवाब देते हुए यामी ने बॉलीवुड के कंटेंट से ज्यादा मार्केटिंग पर निर्भर होने की बात कह दी।
विस्तार
यामी ने प्रशंसक का जताया आभार
दरअसल, यामी के फिल्म में शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए एक प्रशंसक ने लिखा था कि अभिनेत्री हर सीन में बेहतरीन लगी हैं।
प्रशंसक का कहना था कि यामी की खामोशी भी बहुत कुछ कहती है। वह अंडररेटेड नहीं, फिल्म निर्माताओं ने उनकी कला का कम उपयोग किया है।
इस पर यामी ने शुक्रिया अदा करते हुए इंडस्ट्री को लेकर अपने विचार साझा किए और कहा कि बॉलीवुड मार्केटिंग पर ज्यादा भरोसा करता है।
बयान
क्या कहना है यामी का?
यामी कहती हैं, "कुछ लोगों को रातोंरात सफलता मिलती है, वहीं कुछ को वर्षों तक खुद को साबित करना पड़ता है। कुछ लोग अपनी प्रतिभा (या उसकी कमी) की मार्केटिंग करने में आगे होते हैं तो कुछ केवल प्रतिभा को ही बोलने देना चाहते हैं।"
यामी का कहना है कि वह एक अभिनेत्री के रूप में सिर्फ अभिनय करना जानती हैं।
वह अच्छी स्क्रिप्ट और बहुमुखी पात्रों की पहचान करने के लिए मेहनत करती हैं, यही उनकी प्रतिभा है।
बयान
प्रतिभा की मार्केटिंग करना पसंद नहीं करती यामी
यामी ने बताया कि वह अपनी प्रतिभा की मार्केटिंग करना पसंद नहीं करती हैं।
उन्होंने लिखा, 'दुर्भाग्य से इंडस्ट्री के अधिकांश लोगों के लिए सब कुछ किसी व्यक्ति या परियोजना की मार्केटिंग पर ही निर्भर करता है, किसी स्क्रिप्ट या किरदार की गहराई पर नहीं।'
अभिनेत्री का कहना है कि शायद इसी वजह से लोगों को लगता है कि उनका कम उपयोग किया जा रहा है, लेकिन वह धीरे-धीरे एक-एक फिल्म के साथ ही सही, लेकिन अपनी पहुंच बना लेंगी।
जानकारी
अभी इतनी हुई फिल्म की कमाई
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'ओह माय गॉड 2' में यामी के अलावा अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म अभी 2 दिन में 24.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्मी सफर
ऐसा रहा यामी की अब तक का सफर
यामी ने अपने अभिनय के सफर की शुरुआत 2008 में टीवी शो 'चांद के पार चलो' से की थी।
सीरियल 'ये प्यार न होगा कम' से यामी घर-घर प्रसिद्ध हुईं और फिर उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख कर लिया।
इसके बाद 2012 में यामी ने आयुष्मान खुराना के साथ 'विकी डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा।
वह 'बदलापुर', 'काबिल', 'सनम रे', 'दसवीं', 'चोर निकल के भागा' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं।