'आर्टिकल 370' का नया गाना 'इश्क तेरा' जारी, संजीत हेगड़े और शाश्वत सचदेव ने दी आवाज
क्या है खबर?
यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'आर्टिकल 370' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस कब्जा किए बैठी है।
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार है। दुनियाभर में फिल्म का कारोबार 80 करोड़ रुपये की ओर है।
बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' की सफलता के बीच अब निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'इश्क तेरा' जारी कर दिया है, जिसे संजीत हेगड़े और शाश्वत सचदेव ने मिलकर गाया है।
आर्टिकल 370
ओशो जैन ने लिखे हैं गाने के बोल
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'इश्क तेरा' गाना साझा करते हुए लिखा, 'इश्क जो हुआ तुझसे तो लगा यहीं है, तेरा नाम सच है, बस तू ही सही है।'
इस गाने के बोल ओशो जैन ने लिखे हैं।
'आर्टिकल 370' के निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है तो वहीं फिल्म का निर्माण यामी के पति और निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
स्कंद ठाकुर और वैभव तत्ववादी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
'आर्टिकल 370' का नया गाना 'इश्क तेरा' जारी
Ishq jo hua tujhse toh laga yahi hai, tera naam sach hai, bass tu hi sahi hai! ♥#IshqTera - Out Now on Saregama Music YouTube Channel@yamigautam #PriyaMani @shashwatology @sanjheg @oshojain_ @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2… pic.twitter.com/IDqsFBftwM
— Jio Studios (@jiostudios) March 4, 2024