
यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' ने पार किया 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का यह दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके बावजूद 'आर्टिकल 370' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
आइए जानते हैं फिल्म ने 10वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
'आर्टिकल 370' ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
वीकेंड पर 'आर्टिकल 370' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'आर्टिकल 370' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 6.35 करोड़ रुपये का का कारोबार किया।
इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50.45 करोड़ रुपये हो गया है।
टिकट खिड़की पर 'आर्टिकल 370' का मुकाबला आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' से हो रहा है।
आर्टिकल 370
दुनियाभर में खूब बज रहा फिल्म का डंका
दुनियाभर में भी 'आर्टिकल 370' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने 10 दिन में 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म अब तक 64.34 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
'आर्टिकल 370' के निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है। फिल्म का निर्माण यामी के पति और निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
फिल्म में प्रियामणि, स्कंद ठाकुर, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और किरण करमरकर जैसे सितारे भी हैं।