
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' ने दुनियाभर में पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों को दिखाया गया है।
यह फिल्म पिछले तीन सप्ताह से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है।
अब 'आर्टिकल 370' ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। दरअसल, फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
आर्टिकल 370
निर्माताओं ने जताई खुशी
जियो स्टूडियो ने इस खबर की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'ऐतिहासिक फैसले के पीछे की कहानी देखकर देश गर्व से चमक रहा है।'
निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, 'लोगों की शक्ति। एक वादे की ताकत। प्रेम की ताकत। आप इसे यहां देख सकते हैं।'
'आर्टिकल 370' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The nation is glowing with pride having witnessed the story behind the historic decision!#Article370 in cinemas. Book your tickets now.
— Jio Studios (@jiostudios) March 15, 2024
PVR 🔗 - https://t.co/8ohDpTsybk
BMS 🔗 - https://t.co/mtk6vw9rtu@yamigautam #PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun… pic.twitter.com/63IHCJpsD2