यामी गौतम रखेंगी अपने बेटे वेदाविद को चकाचौंध से दूर, बोलीं- आप उसे नहीं देख पाएंगे
क्या है खबर?
यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'धूम धाम' को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्द ही OTT का रुख करेगी। इन दिनों वह अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगी हैं।
यामी पिछले साल मई में मां बनी थीं, लेकिन वह उन कलाकारों में शुमार हैं, जो अपनी निजी जिंदगी को निजी रचाना पसंद करती हैं। यही वजह है कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे की झलक मीडिया को नहीं दिखाई है।
हाल ही में उन्होंने इस पर बात की।
बदलाव
मां बनकर बदल गई यामी की जिंदगी
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में यामी ने कहा, "मुझे लगता है कि जब आप मां बनती हैं तो यह माता-पिता दोनों के लिए ही एक जिंदगी बदल देने वाला अनुभव होता है, लेकिन मां के लिए निश्चित रूप से जीवन पूरा ही बदल जाता है। अभी तक आपने जो काम किया, वो एक तरफ और मां बनने का बाद का जो ये दौर है, ये कुछ ऐसा होता है, जिसके लिए आप पहले से तैयार भी नहीं रहती हैं।"
खुशी
मां बनकर सातवें आसमान पर यामी
यामी बोलीं, "बेशक आप बहुत खुश होते हैं। ऐसा महसूस करते हैं जैसे आप दुनिया के शीर्ष पर हैं। यह सबसे बड़ा आशीर्वाद है। यह आपके लिए बहुत नया है। ये एक ऐसी चीज है, जिसे आपको सिर्फ खुद से सीखना है, कोई भी आपको नहीं सिखाता है। हर समय दो बड़ी-बड़ी आंखे आपको एक टक लगाए देखती रहती हैं, जिन्हें बस प्यार चाहिए होता है। मेरे बस में होता तो मैं घंटों उसके सामने बैठकर उसे निहार रही होती।"
फैसला
अपने बच्चे को मीडिया के सामने नहीं लाएंगी यामी
यामी ने आगे बताया कि उन्होंने और उनके पति ने ये मिलकर तय किया है कि वो अपने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखेंगे। यामी ने कहा कि ये एक निजी फैसला है।
वह बोलीं, "आप मेरे बेटे को नहीं देख पाएंगे। मेरा मानना है कि बच्चा चाहे कोई भी हो, उसे उसका बचपन जीने देना चाहिए, जैसे दूसरे बच्चे जीते हैं। हम चाहते हैं कि वो भी एक आम बच्चे की तरह अपना बचपन जिए।"
ब्रेक
यामी ने मां बनने के बाद ली थी काम से छुट्टी
यामी और आदित्य धर ने पिछले साल 10 मई को अपने बेटे वेदाविद का स्वागत किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी सेहत और परिवार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
बता दें कि आदित्य और यामी की पहली मुलाकात फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी। लगभग 2 साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 4 जून, 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे।
जानकारी
14 फरवरी को रिलीज हो रही यामी की 'धूम धाम'
बात करें यामी की फिल्म 'धूम धाम' की तो य रोमांस और कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें शादी के इर्द-गिर्द मस्ती भरी कहानी पेश की जाएगी। फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें अभिनेता प्रतीक गांधी, यामी के जोड़ीदार बने हैं।