Page Loader
यामी गौतम की 'धूम धाम' का टीजर देख लोग बोले- आ गया दुल्हनिया का नया वर्जन
'धूम धाम' का टीजर रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@yamigautam)

यामी गौतम की 'धूम धाम' का टीजर देख लोग बोले- आ गया दुल्हनिया का नया वर्जन

Jan 20, 2025
01:23 pm

क्या है खबर?

यामी गौतम को पिछली बार फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी काम की खूब तारीफ हुई थी। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म धूम धाम को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। बीते दिन इस फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आई थी और अब इसका टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में यामी की जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है। आइए जानें कैसा है टीजर।

टीजर

यामी और प्रतीक की शादी में होगा खूब धमाका

यामी ने टीजर सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा, 'इस वैलेंटाइन डे पर वीर और कोयल की शादी मनाई जाएगी धूमधाम और खूब सारे धमाके के साथ। 14 फरवरी को सिर्फ और सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें धूम धाम।' टीजर देख एक यूजर ने लिखा, 'वाह, ये तो दुल्हनिया का नया वर्जन है।' एक ने लिखा, 'इसका नाम दिलवाले दुल्हा ले जाएंगे होना चाहिए था।' कुछ प्रशंसक सवाल पूछ रहे हैं कि यह फिल्म OTT पर रिलीज क्यों हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर

फिल्म

कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म

इस फिल्म में बहुत कॉमेडी होने वाली है। इसका पोस्टर दर्शकों को बेहद पसंद आया था और अब टीजर पर भी लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। 'धूम धाम' रोमांस और कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें शादी के इर्द-गिर्द मस्तीभरी कहानी पेश की जाएगी। फिल्म के लेखक यामी के पति आदित्य धर हैं। शादी से पहले यामी और आदित्य ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम किया था। इस फिल्म के हीराे विक्की कौशल थे।