यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का नाम रखा वेदाविद, जानिए इसका मतलब
क्या है खबर?
अभिनेत्री यामी गौतम और निर्देशक आदित्य धर माता-पिता बन गए हैं। दोनों ने अक्षय तृतीया (10 मई) के दिन अपने पहने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है।
यामी ने बेटे को जन्म दिया है। अभिनेत्री ने एक खूबसूरत पोस्ट साझा कर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है।
दोनों ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम वेदाविद रखा है।
इस वक्त यामी-आदित्य के बेटे का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए इसका मतलब जानते हैं।
वेदाविद
लोग कर रहे हैं नाम की तारीफ
वेदाविद एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है वह व्यक्ति जो वेदों में पारंगत हो। वेदविद (वेदा और विद) दो शब्दों से मिलकर बना है। वेदाविद भगवान विष्णु का भी एक नाम है।
प्रशंसक यामी और आदित्य के बेटे वेदाविद के नाम की तारीफ कर रहे हैं। यामी के पोस्ट पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
आयुष्मान खुराना, मृणाल ठाकुर, रणवीर सिंह और नेहा धूपिया समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
As we embark on this beautiful journey of parenthood, we eagerly anticipate the bright future that awaits our son. With every milestone he achieves, we are filled with the hope and belief that he will grow to become a beacon of pride for our entire family as well as our beloved… pic.twitter.com/yeNLjOTgjO
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) May 20, 2024