यामी गौतम और आदित्य धर बने माता-पिता, अभिनेत्री ने दिया बेटे को जन्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री यामी गौतम और आदित्य धर पिछले काफी समय से सुर्खियों में थे। जिस दिन से अभिनेत्री ने ऐलान किया था कि वह मां बनने वाली हैं, सभी उनके बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे थे।
अब प्रशंसकों का इंतजार खत्म हो गया है। दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ है।
आदित्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस बात का ऐलान किया, जिसके बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
खबर
अक्षय तृतीय पर किया बेटे का इस दुनिया में स्वागत
आदित्य द्वारा साझा किए गए पोस्ट के अनुसार, यामी ने अक्षय तृतीया (10 मई) के दिन बेटे को जन्म दिया। आदित्य ने अपने हैंडल पर एक भावुक पोस्ट साझा किया और इसमें उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी ऐलान किया है।
दोनों ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम वेदाविद रखा है।
आदित्य ने पोस्ट में चिकित्सकों से लेकर सभी परिवार वालों और साथ ही प्रशंसकों का भी आभार जताया है। उन्होंने सभी को बधाई के लिए भी शुक्रिया कहा।
पोस्ट
बेहद खुश हैं आदित्य-यामी
आदित्य ने लिखा, 'हम सूर्या अस्पताल के समर्पित और अद्भुत चिकित्सकों, विशेष रूप से डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं। हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल रहे हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे वेदाविद के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हम इस समय आशा और विश्वास से भरे हुए हैं कि वह हमारे पूरे परिवार और राष्ट्र का भी गौरव बनेगा।'
बधाई
प्रशंसकों को पसंद आया यामी के बेटे का नाम
यामी और आदित्य के बेटे वेदाविद के जन्म की खबर साझा करने के बाद प्रशंसक और सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं।
कोई उन्हें माता-पिता बनने की बधाई दे रहा है तो बहुत से उनके बेटे के वेदाविद के नाम की तारीफ कर रहे हैं।
एक ने लिखा, 'कितनी खुशी की बात है और कितना खूबसूरत नाम है! राधे-राधे...आपको भी आशीर्वाद।'
आयुष्मान खुराना, मृणाल ठाकुर, रणवीर सिंह और नेहा धूपिया समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
मोहर
आदित्य की थी यामी के प्रेग्नेंट होनी की पुष्टी
आदित्य ने अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर इस बात की पुष्टी की थी कि यामी प्रेग्नेंट हैं। इस फिल्म का निर्माण जहां आदित्य ने किया था, वहीं यामी ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी।
बता दें, आदित्य और यामी की पहली मुलाकात 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी। लगभग 2 साल से ज्यादा समय तक डेट करने के बाद यामी और आदित्य 2021 में 4 जून को शादी के बंधन में बंध गए थे।