
'यारियां 2': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, महज इतने रुपये में मिलेगी टिकट
क्या है खबर?
दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' को 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है।
यही वजह है फिल्म के निर्माता लगातार दर्शकों को लुभाने के कोशिश कर रहे हैं।
अब इस बीच दिव्या ने दशहरा के खास मौके पर दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, अब 'यारियां 2' की टिकट महज 99 रुपये में मिलेगी।
यारियां 2
'यारियां 2' की एक टिकट पर एक मुफ्त
दिव्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'यारियां 2' का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यार आपका दिल चुराने के लिए यहां हैं। मात्र ₹99 में उनकी यारी का अनुभव लें। कल से शुरू।'
फिल्म की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
बॉक्स ऑफिस पर 'यारियां 2' अब तक 1.65 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
फिल्म में मीजान जाफरी, यश दासगुप्ता और पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।