बॉक्स ऑफिस: फ्लॉप हुई फिल्म 'यारियां 2', जानिए कुल कमाई
राधिका राव और विनय सप्रू मात के निर्देशन में बनी फिल्म 'यारियां 2' का टिकट खिड़की पर हाल बेहाल है। समीक्षकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से दर्शकों को लुभाने के लिए संघर्ष कर रही है। यही वजह है कि फिल्म की कमाई पहले ही दिन से लाखों में सिमट गई है। अब 'यारियां 2' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत निराशाजनक हैं।
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, 'यारियां 2' ने अपनी रिलीज के छठे दिन (मंगलवार) महज 22 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.48 करोड़ रुपये हो गया है। 'यारियां 2' को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए अपना बजट निकालना भी काफी मुश्किल हो गया है। रिलीज के पहले दिन से 'यारियां 2' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है, जिसका अब तक कोई फायदा नहीं मिला।
मलयालम फिल्म 'बैंगलोर डेज' का रीमेक है 'यारियां 2'
'यारियां 2' 2014 में आई फिल्म 'यारियां' का सीक्वल है। इसकी कहानी 3 भाई-बहन की दोस्ती पर आधारित है, जो अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए एक साथ आते हैं और अपने ही सपनों के साथ समझौता कर लेते है। 'यारियां 2' साल 2014 में आई मलयालम फिल्म 'बैंगलोर डेज' का रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुआ था। फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी भी हैं।