#MeToo: राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण के आरोप पर बोलीं विंता नंदा
क्या है खबर?
दुनियाभर में #MeToo के तहत कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
साल 2018 में बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले इस पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद कई बड़े सितारों ने भी इसपर खुलकर बोला था।
ताजा खुलासा निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी को लेकर हुआ है। इस मामले में लेखिका विंता नंदा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यौन शोषण
विंता ने मामले पर दी अपनी प्रतिक्रिया
'संजू', 'पीके' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी पर 'संजू' फिल्म में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर रही महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
इसके बाद विंता नंदा ने राजकुमार हिरानी के वकील आनंद देसाई के ट्वीट को रीट्वीट किया।
ट्वीट में विंता नंदा ने लिखा है कि, '#MeToo के तहत आया एक और मामला बहुत निराशाजनक है, अब कौन बचा है जिस पर महिला विश्वास कर सके?'
ट्विटर पोस्ट
विंता ने ट्वीट कर कहा यह
The latest on #MeToo is so disturbing. Who is it that women can trust? Can't deal with these words anymore " "At the outset, our client states that the allegations made against him are false, mischievous, scandalous, motivated and defamatory,"
— Vinta Nanda (@vintananda) January 13, 2019
जानकारी
आलोक नाथ पर विंता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
गौरतलब है कि विंता खुद इस कैंपेन के तहत आप-बीती बता चुकी हैं। विंता एक लेखिका हैं। उन्होंने अभिनेता आलोक नाथ पर खुद के यौन शोषण का आरोप लगाया था। विंता ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था।
मामला
राजू हिरानी पर लगा है ये आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि 'संजू' फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के छह महीने के दौरान उनका यौन शोषण हुआ था।
जब महिला ने विरोध किया तो हिरानी ने उन्हें फिल्म से निकालने की धमकी दी थी।
महिला ने मामले में 'संजू' फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से ईमेल के जरिए शिकायत भी की थी।
इतना ही नहीं उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा को भी ईमेल में मेंशन किया था।