
'कॉफी विद करण' पर लगा कंटेंट चोरी का आरोप, राइटर ने कहा- क्रेडिट तो दे देते
क्या है खबर?
करण जौहर का चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' चर्चा में है। यह शो जितना अपनी गॉसिप्स की वजह से चर्चा में रहता है, विवादों से भी इसका उतना ही नाता है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ शो के ओपनिंग एपिसोड ने खूब सुर्खियां बटोरी, वहीं शो के हालिया एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान नजर आईं।
अब राइटर मान्या अहूजा ने निर्माताओं पर इस एपिसोड में उनका कन्टेंट चोरी करने का आरोप लगाया है।
कंटेंट
गेम में लिया एक वेबसाइट के क्विज का कंटेंट
करण का यह शो इसमें होने वाली बातचीत के अलावा मजेदार गेम्स और रैपिड फायर राउंड जैसी मनोरंजक चीजों से दर्शकों को आकर्षित करता है।
करण, सारा और जाह्नवी के साथ ऐसा ही एक मजेदार गेम खेल रहे थे जिसमें उनके दिए हिंट से दोनों मेहमानों को फिल्म का नाम पहचानना था।
मान्या ने एक स्क्रीशॉट शेयर करते हुए बताया कि शो में बोली गई 'K3G' की डीटेल उन्होंने अपने वेबसाइट पर एक क्विज के लिए लिखी थी।
K3G
'कभी खुशी कभी गम फिल्म' (K3G) का हिंट चुराया
करण ने 'K3G' के हिंट में कहा, 'एक ऐसा व्यक्ति जो अपने जूते के फीते नहीं बांध सकता, गलती से अपनी नैनी को अपनी पहचान बता देता है।'
मान्या द्वारा शेयर किए स्क्रीनशॉट में भी यही लाइन लिखी है।
मान्या ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने अपनी वेबसाइट के लिए इस कॉनसेप्ट को तैयार किया था। बिना उन्हें सूचना दिए इसका इस्तेमाल 'कॉफी विद करण' में किया गया है। शो के निर्माताओं को कम से कम क्रेडिट देना चाहिए।
ट्विटर पोस्ट
करण पर उठाए सवाल
If you lift the copy, give the credit? @karanjohar @shreemiverma @DisneyPlusHS @StarWorldIndia pic.twitter.com/IfN7NcTj4j
— BITCHcoin (@mushroomgalouti) July 15, 2022
ट्रोलिंग
भारी ट्रोलिंग के बाद फिर शुरू हुआ है शो
'कॉफी विद करण' का सातवां सीजन 7 जुलाई से डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है। यह शो हमेशा से ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहा है।
भारी ट्रोलिंग के बाद करण नए उत्साह के साथ नया सीजन लेकर आए हैं।
शो में उन्होंने बताया कि पहले उन्हें ट्रोलिंग से फर्क पड़ता था, लेकिन फिर उन्हें समझ आया कि इन बिना नाम और बिना चेहरे वाले लोगों से उन्हें नहीं डरना चाहिए।
ओपनिंग
पहले एपिसोड ने तोड़े रेकॉर्ड्स
'कॉफी विद करण 7' का पहला एपिसोड शो का अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ओपनिंग एपिसोड बन गया।
पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए थे। दोनों ही सिलेब्रिटी ने एक-दूसरे के बारे में दिलचस्प खुलासे किए।
आलिया ने प्रशंसकों से शेयर किया कि रणबीर कपूर ने उन्हें किस तरह प्रपोज किया था और शादी के दिन दोनों कैसा महसूस कर रहे थे।
वहीं, रणवीर-आलिया की नोकझोंक भी दर्शकों के लिए नई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शो को लेकर तरह-तरह की अटकलबाजी चलती रहती है। हालांकि, एक दिलचस्प खबर की करण ने खुद पुष्टि की है। जानकारी है कि शो के इस सीजन में अभिनेता आमिर खान भी शिरकत करेंगे।