Page Loader
'कॉफी विद करण 7' का पहला एपिसोड बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ओपनिंग एपिसोड
'कॉफी विद करण '7 के पहले एपिसोड को मिली हाइएस्ट व्यूअरशिप

'कॉफी विद करण 7' का पहला एपिसोड बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ओपनिंग एपिसोड

Jul 11, 2022
04:44 pm

क्या है खबर?

करण जौहर का चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' का हाल ही में नया सीजन शुरू हुआ है। 7 जुलाई को शो के सातवें सीजन का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया। पहले एपिसोड में अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए। यह एपिसोड इस शो का अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ओपनिंग एपिसोड बन गया है। इस एपिसोड में रणवीर और आलिया की खास दोस्ती दिखाई दी। वहीं, आलिया ने अपनी शादी पर भी बात की।

करण जौहर

पहले एपिसोड को मिले प्यार से उत्साहित हैं करण

फिल्ममेकर करण जौहर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की कि यह एपिसोड अब तक किसी सीजन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पहला एपिसोड है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हॉटस्टार स्पेशल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाले शो बन गया है। करण ने अपने बयान में कहा कि इस एपिसोड में मिले प्यार से वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने दर्शकों से वादा किया कि अभी बहुत कुछ खास आने वाला है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

करण ने शेयर की जानकारी

पहला एपिसोड

पहले एपिसोड में क्या था खास?

'कॉफी विद करण 7' के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए थे। दोनों ही सिलेब्रिटी ने एक-दूसरे के बारे में काफी दिलचस्प खुलासे किए। आलिया भट्ट ने प्रशंसकों से शेयर किया कि रणबीर कपूर ने उन्हें किस तरह प्रपोज किया था और शादी के दिन दोनों कैसा महसूस कर रहे थे। वहीं, रणवीर और आलिया की दोस्ती और नोकझोंक भी दर्शकों के लिए काफी नया था। ऐसे में यह एपिसोड रिलीज होते ही छा गया।

हॉटस्टार

हॉटस्टार के कंटेंट हेड ने जताई खुशी

रिपोर्ट्स के अनुसार डिज्नी+ हॉटस्टार के कंटेंट हेड गौरव बनर्जी ने बताया कि 'कॉफी विद करण' जैसे आइकॉनिक शो को हॉटस्टार एक्सक्लुसिव बनाने के पीछे मकसद ये था कि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। गौरव भी शो पहले एपिसोड की जबरदस्त व्यूअरशिप से काफी खुश हैं। उनका मानना है कि इससे हॉटस्टार को एक नया दर्शक वर्ग मिला है। बकौल गौरव, "इससे पता चलता है कि दर्शक अपने चहेते सितारों की मजेदार बातें जानने के कितने इच्छुक हैं।"

ट्रोलिंग

कठोर ट्रोलिंग के बाद फिर शुरू हुआ शो

शो के पहले एपिसोड में तीनों सितारों ने महामारी के दौरान शो को मिली नफरत और ट्रोलिंग पर भी बात की। करण ने कहा कि शुरू में उन्हें ट्रोलर्स से फर्क पड़ता था, लेकिन फिर उन्हें समझ आया कि इन बिना नाम और बिना चेहरे वाले लोगों से उन्हें नहीं डरना चाहिए। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा था और उनकी खूब ट्रोलिंग हुई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शो को लेकर तरह-तरह की अटकलबाजी चलती रहती है। हालांकि, एक दिलचस्प खबर की करण ने खुद पुष्टि की है। जानकारी है कि शो के इस सीजन में अभिनेता आमिर खान भी शिरकत करेंगे।