फिर बदली 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज डेट, अब भारत में क्रिसमस पर देख सकेंगे फिल्म
कोरोना वायरस के कारण काफी समय तक सिनेमाघर बंद रहने के बाद अब एक बार फिर से जब सिनमाघरों को खोला जा चुका है तो धीरे-धीरे नई फिल्मों ने भी बड़े पर्दे का रुख करना शुरू कर दिया है। अब मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमन 1984' (WW84) भी भारत में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। हाल ही में ऐलान हुआ है कि इसे क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को भारत में रिलीज किया जाएगा।
इस कारण भारत में 25 दिसंबर को रिलीज की जा रही 'WW84'
हाल ही में वॉर्नर ब्रदर्स ने दुनियाभर में 'WW84' की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इसे 16 दिसंबर से दुनियाभर में रिलीज करना शुरू कर दिया जाएगा। इसके नौ दिनों बाद यह फिल्म भारत में दस्तक देगी। दरअसल, वॉर्नर ब्रदर्स की 'टेनेट' 4 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली है। ऐसे में डिस्ट्रीब्यूटर्स अपनी इस फिल्म को भारत में सफल बनाने के लिए कम से कम तीन हफ्ते बिना किसी क्लैश के चलाना चाहते हैं।
भारत में इन भाषाओं में रिलीज की जाएगी 'WW84'
भारत में 'WW84' को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। भारत में यह डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं होगी। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर काफी समय पहले ही रिलीज हो चुका है।
सबसे पहले इन देशों में रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि 'WW84' का प्रीमियर सबसे पहले 16 दिसंबर को बेल्जियम, बुल्गारिया, मिस्र, एस्टोनिया, फ्रांस, ग्रीस, हॉलैंड, आइसलैंड, इंडोनेशिया, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड किंगडम में किया जाएगा। इसके बाद ही हर दिन यह फिल्म अलग-अलग देशों में रिलीज होनी शुरू हो जाएगी। इसे सबसे आखिर में 28 जनवरी, 2021 को इटली में रिलीज किया जाने वाला है। दुनियाभर के फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पहले 5 जून को रिलीज होने वाली थी फिल्म
बता दें कि पहले गैल गैडोट के अभिनय से सजी यह फिल्म इसी साल 5 जून को रिलीज होने वाली है। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज डेट बदलकर 14 अगस्त कर दी गई। इसके बाद एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर इसे 2 अक्टूबर कर दिया गया, लेकिन कोरोना का प्रभाव कम न होता देख फिल्म को अब 25 दिसंबर को भारत में रिलीज करने की योजना बनाई गई है।