कंगना रनौत और ईशा गुप्ता ने महिला आरक्षण विधेयक को बताया बड़ा कदम, कही ये बात
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई संसद की लोकसभा में मंगलवार (19 सितंबर) को महिला आरक्षण विधेयक को पेश कर दिया। इस विधेयक का नाम 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' रखा गया है। इसमें महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद कंगना रनौत और ईशा गुप्ता ने नए संसद भवन पहुंचकर इस फैसले के प्रति अपनी खुशी जाहिर की है।
महिला आरक्षण विधेयक पर क्या बोलीं ईशा और कंगना?
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, "ये एक अद्भुत विचार है, ये सब हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी और इस सरकार और महिलाओं के उत्थान के प्रति उनकी विचारशीलता की वजह से है।" दूसरी ओर, ईशा ने कहा, "ये एक खूबसूरत काम है जो प्रधानमंत्री ने किया है। ये एक बहुत ही प्रगतिशील विचार है। ये आरक्षण बिल महिलाओं को समान अधिकार देगा। ये हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है।"