'ऐ वतन मेरे वतन' से 'जिगरा' तक, 2024 में मनोरंजन करेंगी ये महिला केंद्रित फिल्में
पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड में महिला केंद्रित फिल्में बनाने की ओर रुझान बढ़ा है तो दर्शक भी महिलाओं की शक्तिशाली और दिल को छू लेने वाली कहानियों को देखना पसंद करते हैं। पिछले साल कई शानदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया तो अब नए साल में भी कई सारी महिला केंद्रित फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। आइए 2024 में आने वाली ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
'ऐ वतन मेरे वतन'
सारा अली खान फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' के साथ देशभक्ति का जज्बा लेकर पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें एक कॉलेज की लड़की के स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा बननी की कहानी दिखेगी। फिल्म में सारा उषा मेहता का किरदार निभा रही हैं, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रेडियो के जरिए देशभर में खबरों को प्रसारित किया था। कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
'उलझ'
जाह्नवी कपूर भी फिल्म 'उलझ' में पहले कभी न देखे गए देशभक्ति के रंग में नजर आएंगी। भारतीय विदेश सेवा (IFS) की दुनिया पर आधारित इस फिल्म में जाह्नवी प्रमुख भूमिका में हैं। इसकी कहानी एक युवा IFS अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गृह क्षेत्र से दूर एक खतरनाक व्यक्तिगत साजिश में उलझ जाती है। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मियांग चांग, आदिल हुसैन, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी शामिल हैं।
'द क्रू'
एकता कपूर और रिया कपूर ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एक फिर फिल्म 'द क्रू' के लिए हाथ मिलाया है। दोनों इस फिल्म में 3 महिलाओं की कहानी लेकर आ रही हैं, जिसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की तिकड़ी दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इनके अलावा गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म में शामिल हैं। फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसके निर्देशन की कमान राजेश कृष्णन ने संभाली है।
'दो पत्ती'
कृति सैनन भी अब निर्माता की टोपी पहनने के लिए तैयार हैं और अपने होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' के तरत अपनी पहली फिल्म 'दो पत्ती' लेकर आ रही हैं। इस फिल्म की कहानी रहस्य और थ्रिलर से भरपूर होगी, जिसमें कृति के अलावा काजोल, तन्वी आजमी और शहीर शेख भी शामिल हैं। कनिका ढिल्लों के निर्देशन में बन रही यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
'जिगरा'
आलिया भट्ट अब फिल्म 'जिगरा' लेकर आने वाली हैं, जिसका सह-निर्माण वह अपने प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ मिलकर कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिसकी कहानी जेल तोड़ने की एक घटना पर आधारित है और इसका मुख्य बिंदु भाई-बहन का रिश्ता होगा। वसन बाला के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।