क्या 'ओह माय गॉड 2' के निर्माता खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा, 'A' सर्टिफिकेट मिलने से खफा?
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का प्रशंसक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो सेंसर बोर्ड फिल्म को लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है। फिल्म को 20-25 कट के साथ 'A' सर्टिफिकेट मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे में अब 'OMG 2' के निर्माता अपने पास मौजूद विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं और खबर है कि वे कोर्ट भी जा सकते हैं।
क्या रास्ता अपनाएंगे मेकर्स?
जूम की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र का कहना है कि 'ओह माय गॉड 2' के निर्माता चाहें तो 'A' सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या वे पहले रिवाइजिंग कमेटी के पास जाएंगे या सीधे कोर्ट जाकर कानूनी विकल्प अपनाएंगे। एक अन्य सूत्र का यह भी कहना है कि मेकर्स सेंसर बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 20-25 कट्स के साथ 'A' सर्टिफिकेट को स्वीकार भी कर सकते हैं।
क्या है 'A' सर्टिफिकेट का मतलब?
फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट देने का मतलब है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे फिल्म सिनेमाघर में जाकर नहीं देख सकते हैं। यह फिल्म बड़े लोगों के देखने के लिए ही होगी। इसी की वजह से मेकर्स की परेशानी बढ़ गई है।
अभी सेंसर बोर्ड की ओर से स्थिति नहीं हुई साफ
जूम की ही रिपोर्ट के मुताबिक, अभी फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर से स्थिति साफ नहीं की गई है। सेंसर बोर्ड के प्रतिनिधि क्षेत्रीय अधिकारी महेश पाटिल, जो पुनरीक्षण समिति का हिस्सा थे, ने कहा कि अभी सारी जानकारी गोपनीय है। सीईओ रवींद्र भाकर ने कहा था, "अभी भी इसके सर्टिफिकेट मिलने की प्रक्रिया चल रही है। जब तक सर्टिफिकेट जारी नहीं हो जाता, तब तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जाता है।"
क्या आगे बढ़ जाएगी फिल्म की रिलीज तारीख?
'ओह माय गॉड 2' को अगर समय पर सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट मिल जाता है तो यह 11 अगस्त को तय तारीख पर रिलीज होगी। उसी दिन सनी देओल की 'गदर 2' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है और ऐसे में दोनों फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि अगर फिल्म को सर्टिफिकेट के चलते देरी हुई तो इसकी रिलीज आगे बढ़ सकती है।
ऐसी है 'ओह माय गॉड 2' की कहानी
'ओह माय गॉड' में नास्तिक कांजी लाल मेहता (परेश रावल) की कहानी दिखाई गई थी तो 'ओह माय गॉड 2' में दर्शकों को आस्तिक कांति शरण मुदगल (पंकज त्रिपाठी) की कहानी देखने को मिलेगी। अक्षय पहली किस्त में भगवान कृष्ण तो अब दूसरे किस्त में भगवान शिव से प्ररित भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में यामी गौतम वकील की भूमिका में नजर आएंगे तो अरुण गोविल के भी फिल्म का हिस्सा होने की खबरें हैं।