LOADING...
क्या 'RRR' के सीक्वल का निर्देशन नहीं करेंगे एसएस राजामौली? केवी विजयेंद्र प्रसाद ने दिया संकेत
क्या 'RRR' के सीक्वल का निर्देशन नहीं करेंगे एसएस राजामौली? (तस्वीर: ट्विटर/@ssrajamouli)

क्या 'RRR' के सीक्वल का निर्देशन नहीं करेंगे एसएस राजामौली? केवी विजयेंद्र प्रसाद ने दिया संकेत

Jul 10, 2023
02:32 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली की 'RRR' ने साल 2022 में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया और इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की ओर से काफी सराहा गया था। 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। इस दौरान ऑस्कर मंच से राजामौली ने 'RRR' के सीक्वल का ऐलान किया था। अब लेखन केवी विजयेंद्र प्रसाद ने 'RRR' के सीक्वल से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है।

बयान

स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो चुका है- विजयेंद्र

विजयेंद्र ने खुलासा किया 'RRR' के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो चुका है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हम राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली या उनकी देखरेख में कोई और करेगा। RRR 2 कहानी स्वतंत्रता-पूर्व युग के तेलुगु राज्यों पर आधारित होगी।" गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में राजामौली अपनी आने वाली पैन-इंडिया फिल्म 'SSMB29' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।