क्या 'द कपिल शर्मा शो' देखने के लिए खर्च करने होंगे 5,000 रुपये? जानिए सच्चाई
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा जब भी पर्दे पर आते हैं हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं। उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को देखने के लिए दुनियाभर से लोग दर्शक के रूप में पहुंचते थे। फिलहाल, सोशल मीडिय पर यह खबर आग की तरह फैली हुई है कि 'द कपिल शर्म शो' देखने के लिए दर्शकों को 5,000 रुपये खर्च करने होंगे। अब किपल ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है।
कपिल ने बताया क्या है सच
एक प्रशंसक ने कपिल को टैग करते इस खबर की सच्चाई के बारे में पूछा है। उन्होंने लिखा, 'कपिल सर कृपया स्पष्ट करें कि क्या यह वास्तविक है क्योंकि हम हैदराबाद से आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं और आपका लाइव प्रदर्शन देखने के इच्छुक हैं।' इसके जवाब में कपिल ने लिखा, 'यह एक धोखाधड़ी है। हम अपने दर्शकों से लाइव शूट देखने के लिए कभी भी एक पैसा नहीं लेते। कृपया इस तरह के धोखेबाज लोगों से सावधान रहें। धन्यवाद।'