क्या 'जब वी मेट' के सीक्वल पर लगी मुहर, फिर बनेगी शाहिद और करीना की जोड़ी?
बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज के लिए तैयार हैं तो कुछ का ऐलान हो चुका है। फिल्म निर्माता नई फिल्मों से ज्यादा अपनी सफल फिल्मों के सीक्वल बनाने पर जोर दे रहे हैं। इसी बीच अब शाहिद कपूर और करीना कपूर की 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' के सीक्वल को लेकर खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि निर्माता इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का सीक्वल लाने की योजना बना रहे हैं।
इम्तियाज अली कर सकते हैं निर्देशन
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, 'जब वी मेट' शाहिद और करीना की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। ऐसे में प्रशंसक फिल्म के सीक्वल की मांग करते रहते थे, जो अब सच होती नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले भाग की तरह इम्तियाज अली ही दूसरे भाग का निर्देशन करेंगे और इसका निर्माण अष्टविनायक के मालिक राज मेहता गांधार फिल्म्स बैनर के तहत करेंगे। गंधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 2021 में हुई थी।
क्या फिर दिखेगी आदित्य और गीत की कहानी?
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सीक्वल की तैयारी चल रही है, लेकिन निर्माताओं की ओर से अभी 'जब वी मेट 2' के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले भाग की तरह एक बार फिर फिल्म में करीना और शाहिद की जोड़ी बनेगी। दोनों पर्दे पर फिर से गीत और आदित्य की कहानी लेकर आएंगे।
सीक्वल को लेकर क्या बोले थे शाहिद?
हाल ही में 'जब वी मेट' दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस दौरान शाहिद से सीक्वल के बारे में सवाल किया गया था। उन्होंने कहा था, "अगर ऐसी कोई स्क्रिप्ट है, जो सीक्वल की मांग करती है और मुझे लगता है कि यह मूल फिल्म से बेहतर होगी या मेल खा सकती है तो ही मैं उसे करूंगा।" अभिनेता ने करीना की तारीफ करते हुए कहा था कि गीत की भूमिका को उनके अलावा कोई नहीं निभा सकता।
ऐसी थी 'जब वी मेट' की कहानी
'जब वी मेट' में गीत और आदित्य की कहानी दिखाई गई थी। गीत एक बिंदास लड़की थी, जिसकी मुलाकात आत्महत्या करने की सोच रहे बिजनेसमैन आदित्य से होती है। गीत अपने प्रेमी से साथ भागकर शादी करना चाहती है, जिसमें आदित्य उसकी मदद करता है और ऐसे दोनों की दोस्ती हो जाती है। हालांकि, गीत को प्यार में धोखा मिलता है और वह टूट जाती है। इसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है और फिर से दोनों मिलते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिनेमाघरों में फिल्म 'गदर' और 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल शानदार प्रदर्शन कर रहा है तो अब 'फुकरे 3' रिलीज होगी। इसके बाद 'भूल भुलैया 3', 'वेलकम 3', 'वॉर 2', 'सिंघम अगेन', 'टाइगर 3', 'स्त्री 2', 'हेरा फेरी 3' सहित कई फिल्में कतार में हैं।
करीना और शाहिद की आगामी परियोजनाएं
करीना जल्द ही फिल्म 'जाने जान' में नजर आने वाले हैं, जो 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी शामिल हैं। शाहिद कृति सैनन के साथ अमित जोशी की बिना शीर्षक वाली फिल्म का हिस्सा हैं। यह प्रेम कहानी 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा शाहिद के रश्मिका मंदाना के साथ भी एक फिल्म करने की बात सामने आ रही है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे।