'जब वी मेट' को फिर मिल रहा प्यार, दोबारा रिलीज होने पर हुई इतनी कमाई
शाहिद कपूर और करीना कपूर की आइकॉनिक फिल्म 'जब वी मेट' पिछले महीने सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की गई थी। 16 साल बाद भी फिल्म को खूब पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हुई। फिल्म को मल्टीप्लेक्स चेन PVR और आइनॉक्स में दोबारा प्रदर्शित किया गया था। ई टाइम्स की खबर के अनुसार फिल्म ने अब तक 1.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और डिस्ट्रीब्यूटिंग कंपनी शिमारू को इससे 40 लाख रुपये का फायदा मिल चुका है।
कई जगह चले हाउसफुल शो
'जब वी मेट' का निर्माण श्री अष्टविनायक सिने विजन फिल्म्स ने किया था। शिमारू इस कंपनी के लिए डिस्ट्रीयब्यूटर का काम करती है। शीमारू के मालिक केतन मरू ने बताया कि उनकी कंपनी को 'जब वी मेट' की दोबारा रिलीज से अब तक 40 लाख रुपये मिल चुके हैं। मरू ने कहा, "टिकट की कीमत 112 रुपये के करीब रखी गई थी, जिससे हर कोई सिनेमाघरों में खिंचा चला आया और कई जगह हाउसफुल के बोर्ड देखने को मिले।"
मरू ने बताया- क्यों नहीं चल रहीं आजकल की फिल्में
मरू ने फिल्म इंडस्ट्री की खराब हालत पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "हमें कहानियों के साथ भावनाओं की जरूरत है। अब बताइए, भावनाएं कहां से आएंगी, जब कहानी में मां नहीं है, बाप नहीं है, विलेन नहीं है? सवाल-जवाब के ताकतवर दृश्य नहीं है, जुदाई नहीं है, मिलना नहीं है। ऐसे में आप भारतीयों की संवेदनाओं को कैसे छू पाएंगे? जब वी मेट में करीना के परिवार को याद करिए।"
2007 में आई थी 'जब वी मेट'
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित 'जब वी मेट' 2007 में आई थी। यह बॉलीवुड की श्रेष्ठ रोमांटिक फिल्मों में से एक है। फिल्म में शाहिद का किरदार एक अमीर बिजनसमैन का है, जो कई परेशानियों से जूझ रहा है। उसकी मुलाकात ट्रेन में गीत (करीना) से होती है। गीत के साथ यह सफर उसे जीने का नया नजरिया देता है। फिल्म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इन फिल्मों को भी किया गया था दोबारा रिलीज
पिछले महीने वैलेंटाइन्स वीक के मौके पर कई आइकॉनिक रोमांंटिक फिल्मों को दोबारा प्रदर्शित किया गया था। 'जब वी मेट' के अलावा इम्तियाज की फिल्म 'तमाशा' ने भी सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक दी थी। इस मौके पर शाहरुख खान और काजोल की यादगार फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी पर्दे पर दोबारा आई थी। इसके अलावा जेम्स कैमरून की फिल्म 'टाइटैनिक' भी सिनेमाघरों में मौजूद थी। इस फिल्म को 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में रिलीज किया गया था।