क्या पर्दे पर फिर दिखेगा कार्तिक-सारा का रोमांस? साजिद नाडियाडवाला कर रहे प्लानिंग
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक समय अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। उनके अभिनय से सजी फिल्म 'लव आजकल' भले ही बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही, लेकिन सारा और कार्तिक की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब चर्चा है कि दोबारा इस जोड़ी को पर्दे पर देखा जा सकता है। दोनों को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग चल रही है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
कार्तिक और सारा का रोमांस भुनाना चाहते हैं साजिद नाडियाडवाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला एक नई रोमांटिक फिल्म लेकर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित होगी। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि इस फिल्म में युवा कलाकारों को लेने पर विचार किया जा रहा है। प्रोडक्शन हाउस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को साइन करना चाहता है। हालांकि, ब्रेकअप के बाद अब ये दोनों सितारे दोबारा साथ काम करेंगे, यह कहना फिलहाल मुश्किल है।
साजिद के साथ फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' में काम कर रहे कार्तिक
पिछले दिनों कार्तिक ने साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह खास लोगों के साथ एक खास फिल्म करने जा रहे हैं। कार्तिक ने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करने का इंतजार कर रहा था और उनके साथ काम करने के लिए 'सत्यनारायण की कथा' से बेहतर फिल्म कोई नहीं हो सकती थी।" राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विद्वांस इस फिल्म के निर्देशक हैं।
फिल्म 'लव आजकल' में साथ दिखे थे कार्तिक और सारा
कार्तिक और सारा फिल्म 'लव आजकल' में साथ नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरों से गपशप गली गुलजार थी। सारा ने तो कई बार कार्तिक के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया था। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते थे, लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं। हालांकि, कार्तिक और सारा के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है।
ये हैं कार्तिक और सारा की आने वाली फिल्में
कार्तिक जल्द ही अनीस बाज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे। वह हंसल मेहता की फिल्म में भी काम कर रहे हैं। कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू' के रीमेक 'शहजादा' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'धमाका' और 'लुका छुपी 2' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। दूसरी तरफ सारा, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अभिनेता धनुष के साथ रोमांस करती दिखेंगी।