क्या 'आदिपुरुष' को पीछे छोड़ 'प्रोजेक्ट K' बनेगी सबसे महंगी भारतीय फिल्म?
क्या है खबर?
नाग अश्विन की 'प्रोजेक्ट K' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।
अश्विन फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और ऐसे में इसका निर्माण भव्य स्तर पर हो रहा है।
अब कहा जा रहा है कि 'प्रोजेक्ट K' ने बजट के मामले में 'आदिपुरुष' को पीछे छोड़ दिया है और यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म होगी।
विस्तार
'आदिपुरुष' दूसरे तो 'RRR' पहुंचेगी तीसरे नंबर पर
इस साल की शुरुआत तक सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में सबसे ऊपर नाम एसएस राजामौली की 'RRR' का था, जिसका बजट 550 करोड़ रुपये से अधिक था।
हालांकि, 'आदिपुरुष' की VFX लेकर हुई आलोचना के बाद इस पर दोबारा से काम किया गया।
ऐसे में इसका बजट बढ़कर 600-650 करोड़ रुपये के बीच पहुंच गया और यह सबसे महंगी फिल्म बन गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब 'प्रोजेक्ट K' इन दोनों फिल्मों को बजट के मामले में मात देने वाली है।
विस्तार
बड़े पैमाने पर हो रहा VFX पर काम
कई रिपोर्ट्स और सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, 'प्रोजेक्ट K' एक्शन से भरपूर साइंस फिक्शन फिल्म है। ऐसे में इसमें बड़े पैमाने पर VFX और CGI का इस्तेमाल होगा।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलायन के मुताबिक, अकेले फिल्म के प्रोडक्शन में ही लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जो अब तक की किसी भी भारतीय फिल्म से ज्यादा है।
इसमें सितारों की भारी भरकम फीस भी शामिल करने के बाद बजट 600 करोड़ रुपये तक बढ़ जाता है।
विस्तार
कुल 700 करोड़ तक होगा खर्च
सूत्रों के अनुसार, फिल्म रिलीज होने से पहले और उसके बाद प्रचार और मार्केटिंग पर भी पैसे खर्च होंगे।
ऐसे में आसानी से फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच जाएगा, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए प्रभास 150 करोड़, कमल 20 करोड़, दीपिका 10 करोड़ रुपये ले रही हैं।
इसके अलावा अमिताभ, दिशा पाटनी और बाकी सितारे को मिलाकर 20 करोड़ रुपये फीस मिलेगी।
विस्तार
आमने-सामने होंगे प्रभास और कमल
इस हफ्ते की शुरुआत में साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म के निर्माताओं ने कमल हासन के इसका हिस्सा होने का ऐलान किया था।
इस पैन इंडिया फिल्म में हासन और प्रभास एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, जिसे देखना प्रशंसकों के लिए वास्तव में बड़ा ही दिलचस्प होगा।
इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और दिशा भी शामिल हैं और दुलकर सलमान के भी इसका हिस्सा होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
हालांकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
विस्तार
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
वैजयंती मूवीज की 'प्रोजेक्ट K' 2 भागों में रिलीज होगी और अगले साल मकर संक्रांति के अवसर पर इसका पहला भाग आएगा।
इस पैन इंडिया फिल्म को तेलुगू और हिंदी में बनाया जा रहा है और बाद में इसे अन्य भाषाओं में भी डब करके रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के निर्माताओं ने 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है, लेकिन अभी अमिताभ और दीपिका के साथ शूटिंग होना बाकी है।
ऐसे में इसे खत्म करने में थोड़ा समय जाएगा।