
प्रीति जिंटा ने दी चेतावनी, कहा- ये मत करना, वरना मेरा काली रूप बाहर आ जाएगा
क्या है खबर?
अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक्स पर अपने प्रशंसकाें के कई सवालों के जवाब दिए।
कुछ उनकी फिल्मों से जुड़े थे तो कुछ उनकी निजी जिंदगी से। प्रीति ने अपने बच्चों का भी जिक्र किया। दरअसल, उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों जय और जिया के लिए 'नो फोटो पॉलिसी' अपनाई है। उन्होंने साल 2021 में अपने बच्चों का स्वागत किया था।
नापसंद
प्रीति को इस चीज से है ऐतराज
प्रीति से एक फैन ने 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन में पूछा, 'आपके बारे में प्रशंसक कौन-सी एक चीज नहीं जानते हैं?' इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, 'मुझे मंदिरों में, फ्लाइट के बाद सुबह-सुबह, बाथरूम में और सिक्योरिटी चेक्स के दौरान फोटो लेना बिलकुल पसंद नहीं। मुझे ये अच्छा लगता है कि आप इन सभी परिस्थितियों में मेरे से फोटो आकर खुद मांग लो, लेकिन खुद से तस्वीर ले लेना बिना मेरी इजाजत के, वो मुझे बिल्कुल सही नहीं लगता।'
दो टूक
बच्चों की फोटो ली तो खैर नहीं....
प्रीति ने लिखा, 'अगर आप मेरे बच्चों की फोटो ले रहे हैं तो मेरा काली का रूप सामने आएगा, वरना मैं बहुत खुशमिजाज इंसान हूं। मेरी इजाजत के बिना कभी वीडियो न बनाएं। ये वाकई परेशान करने वाला है। आप मुझसे आराम से पूछें और प्लीज बच्चों को अकेला छोड़ दो।'
बता दें कि प्रीति के जुड़वां बच्चे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। प्रीति अपने बच्चों की निजता को लेकर बहुत गंभीर हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रीति जिंटा का पोस्ट
I hate taking pictures in temples, early in the morning after a flight, in bathrooms and during security checks ! Asking me for a photo is the best way to get a photo unless you are asking for pictures in the above situations ! Taking my kids pictures will bring out my Kali… https://t.co/oYuIIEYZlq
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 13, 2025
खुलासा
प्रीति को अपनी ये फिल्म देख आ जाती है अपने पहले प्यार की याद
उधर एक फैन ने लिखा, 'मैं जब भी मैं आपकी फिल्म 'कल हो न हो' देखता हूं तो बच्चों की तरह रोता हूं।'
इस पर प्रीति ने लिखा, 'हां, मैं भी बहुत रोती हूं, जब भी इसे देखती हूं। जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो भी मैं बहुत रोई थी। मेरा पहला प्यार कार हादसे में चला गया था, इसलिए यह फिल्म मेरे दिल को अलग तरह से छूती है। मुझे वो सब याद आ जाता है।'
परिवार
प्रीति की शादी और बच्चे
प्रीति ने 29 फरवरी, 2016 में अमेरिका के बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी।
लॉस एंजेलिस में हुई इस शादी में उनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दोनों ने मुंबई में भी एक भव्य रिसेप्शन रखा था।
काफी समय बाद प्रीति ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
प्रीति नवंबर 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी।