क्या अगले महीने रिलीज होगी आयुष्मान और रकुल प्रीत की 'डॉक्टर जी'?
अभिनेता आयुष्मान खुराना आज (14 सितंबर) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। वह बहुत जल्द अपनी फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसमें आयुष्मान के साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह पर्दे पर नजर आएंगी।
24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ सकती है फिल्म
पिंकविला के अनुसार, आयुष्मान की 'डॉक्टर जी' अगले महीने 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। सूत्र ने बताया कि 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' की रिलीज से पहले इस फिल्म को 11 दिनों का खाली स्लॉट मिलेगा। फिल्म की रिलीज डेट को अगले कुछ दिनों में फाइनल कर दिया जाएगा। इससे संबंधित आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है। बता दें कि 'राम सेतु' 24 अक्टूबर को आएगी और 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
'डॉक्टर जी' का ट्रेलर कब आएगा?
रिपोर्ट्स में फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स को लेकर भी अपडेट दिया गया है। खबरों की मानें तो फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स 20 सितंबर के आसपास जारी हो सकते हैं।
फिल्म में डॉक्टर की भूमिका में दिखेंगे आयुष्मान
फिल्म में आयुष्मान और रकुल प्रीत दोनों को डॉक्टर की भूमिका में देखा जाएगा। 'डॉक्टर जी' के जरिए पर्दे पर पहली बार आयुष्मान और रकुल प्रीत की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म से दोनों कलाकारों के लुक को दर्शकों ने पसंद किया था। इसमें अभिनेत्री शेफाली शाह भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं। फिल्म को जंगली पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।
इससे पहले जून में रिलीज होने वाली थी फिल्म
फिल्म की शूटिंग को पिछले साल ही निपटा लिया गया था। कोरोना के कारण इस प्रोजेक्ट में काफी देरी हुई। 'डॉक्टर जी' पहले जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज टल गई। निर्देशक अनुभूति ने कहा था, "मैं आयुष्मान, रकुल प्रीत, शेफाली, जंगली पिक्चर्स और 'डॉक्टर जी' की पूरी टीम के साथ काम करने का मौका पाकर वास्तव में बहुत खुश हूं। फिल्म की टीम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा।"
आयुष्मान और रकुल प्रीत की आगामी फिल्में
आयुष्मान महान निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में दर्शकों से मुखातिब होंगे। यह फिल्म 2 दिसंबर को आएगी। इससे पहले आई उनकी फिल्म 'अनेक' को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। रकुल प्रीत की बात करें तो उनकी फिल्म 'थैंक गॉड' अक्टूबर में सिनेमाघरों में आ रही है। रकुल अपनी फिल्म 'छतरीवाली' में खास भूमिका में दिखाई देंगी। इसमें उन्हें एक बोल्ड किरदार में देखा जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
आयुष्मान का असली नाम निशांत खुराना है। वह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। 2004 में वह रिएलिटी शो 'MTV रोडीज' के विजेता बने। वह अभिनेता के साथ-साथ गायक भी हैं। पहली फिल्म 'विकी डोनर' में 'पाणी दा' गाने के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले थे।