अजय देवगन की 'थैंक गॉड' के खिलाफ मामला दर्ज, धर्म के अपमान का लगा आरोप
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर जारी हुआ था। फिल्म के ट्रेलर ने जहां दर्शकों को गुदगुदाया है, वहीं निर्माताओं के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। 'थैंक गॉड' के निर्देशक इंद्र कुमार, मुख्य अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अदालत में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार फिल्म का ट्रेलर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
ट्रेलर से शिकायतकर्ता को है ये आपत्ति
शिकायतकर्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कहा है कि 'थैंक गॉड' के ट्रेलर में अजय एक सूट पहने नजर आते हैं और वह चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं। एक अन्य दृश्य में वह आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हिमांशु का कहना है कि चित्रगुप्त को कर्मों का भगवान कहा जाता है जो सभी के कर्मों का हिसाब रखते हैं। भगवान को इस तरह से चित्रित करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन का कॉमिक अंदाज देखाई दिया है। सिद्धार्थ का किरदार, अयान एक दुर्घटना का शिकार हो जाता है। वह जिंदगी और मौत के बीच में है। तभी उसे चित्रगुप्त (अजय) मिलते हैं और जिंदगी जीने के लिए एक खेल खेलने के लिए कहते हैं। इस खेल के तहत अयान को अपनी कुछ कमजोरियों से जीतना होता है। फिल्म जिंदगी जीने के साधारण मूल्यों पर आधारित है।
25 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'थैंक गॉड' में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं नोरा फतेही फिल्म में गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगी। फिल्म को टी-सीरीज और मारुति इंटरनैशनल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। अजय इससे पहले इंद्र कुमार के साथ 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'टोटल धमाल' में भी काम कर चुके हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
इन फिल्मों का भी कानूनी विवाद से हुआ सामना
बीते दिनों फिल्मों के विरोध के कई मामले देखने को मिले। सोशल मीडिया पर गुस्से के साथ कुछ फिल्में कानूनी रूप से मुश्किल में फंस गईं। आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को पश्चिम बंगाल में बैन करने के लिए याचिका दायर की गई थी। फिल्म पर सेना के अपमान करने का आरोप लगा था। करण जौहर की फिल्म 'जुग जगु जियो' कंटेंट चोरी के आरोप में कानूनी विवाद में फंस गई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
अजय की आने वाली फिल्मों में 'सिंघम 3' की चर्चा है। हाल ही में उन्होंने तब्बू के साथ फिल्म 'भोला' की शूटिंग खत्म की है। वह 'मैदान' में भी नजर आएंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा आने रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे।