क्या अल्लू अर्जुन 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस पर हाल देख 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' से पीछे हटेंगे?
क्या है खबर?
आदित्य धर की ड्रीम प्रोजेक्ट 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है।
पहले इस फिल्म को धर विक्की कौशल के साथ बनाने वाले थे, लेकिन अब साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इसका हिस्सा बन गए हैं।
अभिनेता इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
हालांकि, अब 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद से अभिनेता फिल्म के VFX को लेकर चिंतित हो गए हैं और ऐसे में निर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं।
विस्तार
VFX को लेकर सता रही चिंता
बॉलीवुड हंगामा को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, VFX सभी तेलुगू सितारों के लिए चिंता का विषय बन गया है। वे फिल्म निर्माताओं के साथ सरल फिल्में करना चाहते हैं और VFX के लिए केवल एसएस राजामौली पर ही भरोसा करते हैं।
सूत्र ने बताया कि 'आदिपुरुष' का हाल देखकर अर्जुन नए निर्देशक के साथ इस महत्वाकांक्षी को फिल्म बनाने के लिए असमंजस में पड़ गए हैं। ऐसे में वह 'अश्वत्थामा' नहीं करने का फैसला कर सकते हैं।
विस्तार
जल्द फिल्म को लेकर निर्णय लेंगे अभिनेता
सूत्र ने 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को एक जोखिम भरी फिल्म बताते हुए कहा कि अर्जुन को यकीन नहीं है कि क्या वह इसके परिणाम में इतना समय लगाने के लिए तैयार हैं, जो उन्हें अब से 2 साल बाद पता चलेगा। ऐसे में खेद जताने से बेहतर है कि वह सतर्क रहें।
सूत्र ने बताया कि अभिनेता जल्द ही 'अश्वत्थामा' को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि उनका झुकाव अब इस फिल्म के प्रति है।
विस्तार
VFX पर दोबारा काम करने के बाद भी 'आदिपुरुष' का हाल-बेहाल
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही अपने VFX और संवादों को लेकर विरोध का सामना कर रही है, जिसका असर इसकी कमाई पर भी दिख रहा है।
फिल्म को पिछले साल टीजर जारी होने के बाद से ही VFX को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद करोड़ों रुपये खर्च कर VFX पर दोबारा काम हुआ।
हालांकि, अब भी इसके VFX लोगों को पसंद नहीं आए और इसी वजह से अर्जुन भी चिंतित हैं।
विस्तार
फिल्म के लिए कई सितारों से की गई बात
'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के कभी बंद होने की खबरें आई हैं तो कभी इसके मुख्य कलाकारों में बदलाव हुआ है।
फिल्म में सबसे पहले विक्की नजर आने वाले थे, लेकिन जियो स्टूडियो अभिनेता पर दांव लगाने के लिए तैयार नहीं था, जिसके बाद वह इससे बाहर हो गए।
इसके बाद जूनियर एनटीआर, रणवीर सिंह और यश का नाम सामने आया, लेकिन किसी के साथ बात नहीं बनी।
अब लग रहा है कि अर्जुन भी फिल्म से दूरी बनाने वाले हैं।
विस्तार
दो भागों में बनेगी 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा'
शुरुआत में खबरें आई थीं कि फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान नजर आएंगी, लेकिन उनका भी इससे पत्ता साफ हो गया।
दरअसल, धर ने स्क्रिप्ट को दोबारा से लिखा था, जिसके बाद सारा इसके लिए सही नहीं बैठ रही थीं।
ऐसे में सामंथा रुथ प्रभु का नाम सामने आया, लेकिन अभी इसको लेकर पुष्टि नहीं हुई है।
इस फिल्म को 500 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के साथ दो भागों में बनाया जाना है।