अगली खबर

अक्षय कुमार का बेटा रखेगा अभिनय की दुनिया में कदम? 'सेल्फी' अभिनेता ने कही ये बात
लेखन
दीक्षा शर्मा
Feb 24, 2023
11:58 am
क्या है खबर?
अक्षय कुमार मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं, जो आज (24 फरवरी) रिलीज हो चुकी है।
बॉलीवुड एक ऐसा क्षेत्र है जहां अभिनय की विरासत पीढ़ी-दर-पीढ़ी बढ़ती रहती है।
पिछले कुछ दिनों से सुनने में आ रहा था कि अक्षय के बेटे आरव भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
अब खुद अभिनेता ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।
बयान
अक्षय ने कही ये बात
आजतक को दिए इंटरव्यू में जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उनका बेटा भी अन्य स्टार किड्स की तरह बॉलीवुड डेब्यू करेगा। इस सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा, "उसको एक्टिंग का शौक नहीं है।"
इसका बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहते कि उनका बेटा उनकी विरासत को आगे बढ़ाए तो अक्षय ने कहा, "मैं बस इतना चाहता हूं कि वो खुश रहे।"
बता दें, 20 वर्षीय आरव अभी लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं।